Sunday, September 18, 2022

Taiwan Earthquake: कहीं इमारत झुकी, तो कहीं पटरी से उतरी ट्रेन, ताइवान में 24 में तीन बड़े भूकंप ने मचा दी तबाही

Taiwan Earthquake: ताइवान (Taiwan) में रविवार को भूकंप का तेज झटका (Earthquake) महसूस किया गया। इस झटके में कम से कम एक इमारत ध्वस्त हो गई और उसके मलबे में तीन लोग दब गए। भूकंप की वजह से एक स्टेशन पर यात्री ट्रेन के कुछ डिब्बे भी पटरी से उतर गए। रविवार को भूकंप की तीव्रता 6.8 आंकी गई। शनिवार से इस द्वीपीय देश के दक्षिण पूर्वी हिस्सों में भूकंप के दर्जनों झटके महसूस किए गए थे। आज वाला झटका अब तक का सबसे शक्तिशाली था। इसी इलाके में शनिवार शाम को 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने बताया कि भूकंप का केंद्र चिशांग शहर के पास सतह से महज सात किलोमीटर नीचे था। ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि भूकंप की वजह से युली शहर के नजदीक एक तीन-मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसके निचले तल पर सात से 11 दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे। समाचार एजेंसी के मुताबिक, एक व्यक्ति को मलबे से निकाल लिया गया है, जबकि (राहत और बचाव) कर्मचारी बाकी फंसे तीन लोगों के संपर्क में हैं। #BreakingNews: ताइवान में 6.9 तीव्रता का आया भूकंप, कई जगह टूटे पुल, हिलती हुई दिखीं कई बड़ी बिल्डिंग। देखिए ये वीडियो#earthquake #Taiwan #taiwanearthquake #tsunami #viral #trending #moneycontrol pic.twitter.com/RCroouQhRc — Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) September 18, 2022 तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि ऊपरी दो मंजिल ध्वस्त होने के बाद मलबा तंग सड़क पर आकर गिरा, इसकी वजह के बिजली के तार भी टूट गए। सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि युली के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल ध्वस्त हो गया और पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना में कई गाड़यों के पुल से नीचे गिरने की आशंका है। तिब्बत में चीन करा रहा लोगों का DNA टेस्ट, ड्रैगन करना चाहता है नागरिकों की निगरानी एजेंसी ने रेलवे प्रशासन के हवाले से बताया कि युली और भूकंप के केंद्र चिशांग के बीच फुली शहर के डोंगली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के ऊपर बनी छतरी गिरने से वहां खड़ी एक ट्रेन के तीन डिब्बे एक ओर झुक गए। भूकंप के झटके उत्तर स्थित ताइवान की राजधानी ताइपे में भी महसूस किए गए। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने ताइवान के नजदीक दक्षिण जापान के कई द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gyC1iBF
via

No comments:

Post a Comment