Karan Johar: रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'मर्दानी 3' की रिलीज की तैयारियों में जुटी हैं। हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर हर तरफ से खूब सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले, रानी मुखर्जी और करण जौहर को साथ बैठकर बातचीत करते देखा गया। करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की बेहद निजी शादी के समय का एक मजेदार किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि आदित्य चोपड़ा ने उन्हें मीडिया में कोई भी जानकारी लीक न करने की सख्त हिदायत दी थी, जिससे वे तनाव में आ गए थे। लेकिन उन्होंने इस राज़ को बरकरार रखने का पक्का इरादा कर लिया था।
करण जौहर ने खुलासा किया कि शादी के दौरान आदित्य चोपड़ा ने उन्हें धमकी दी थी कि वे मीडिया को खबर लीक न करें। करण ने बताया कि इटली में रानी और आदि की शादी में जाते समय वे टेंशन में थे और एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात चिंटू और चिंपू कपूर से हुई। उन्होंने उनसे झूठ बोला कि वे मैनचेस्टर जा रहे हैं।
रानी मुखर्जी से बातचीत में करण जौहर ने याद किया कि कैसे आदित्य चोपड़ा ने उन्हें शादी की खबर मीडिया में लीक न करने की धमकी दी थी। “कितने गुस्से में थे वो! याद है जब आप दोनों की शादी हो रही थी और मैं शादी में मौजूद था। तब उन्होंने पलटकर मुझसे कहा था कि अगर शादी की खबर लीक हुई तो सिर्फ तुम्हारी वजह से होगी। क्योंकि बाकी लोग किसी और को नहीं जानते।
बाहरी दुनिया से सिर्फ तुम्हारी ही पहुंच है। याद रखना, अगर कोई भी जानकारी लीक हुई तो तुम्हारी ही गलती होगी। मैं कभी नहीं भूलूंगा कि मैं कितना तनाव में था क्योंकि मेरी फिल्म 'टू स्टेट्स' रिलीज हो रही थी और मुझे सबको बताना था कि मैं बाहर जा रहा हूं। सबको लगा कि मैं पागल हो गया हूं। मैं अपनी उस फिल्म की रिलीज डेट पर क्यों जा रहा हूं, जो मेरे दिल के बहुत करीब है, जो धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म है? मैं अपनी टीम से, सबसे झूठ बोल रहा था अरे, मैं जा रहा हूं। मैं झूठ बोल रहा था कि मैं मैनचेस्टर जा रहा हूं।
मुंबई में एएनआई से विशेष बातचीत में, 'ब्लैक' स्टार ने खुलासा किया कि उन्होंने और आदित्य ने अपनी शादी को छुपाकर रखने का फैसला क्यों किया था। रानी ने बताया, “मेरे पति बहुत ही निजी व्यक्ति हैं, और मुझे लगता है कि वह शादी को भी निजी रखना चाहते थे। इसलिए जाहिर है कि वह कभी भी शादी की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं होने देना चाहेंगे।” जब उनसे मजाक में पूछा गया कि क्या दर्शकों को शादी की तस्वीरें देखने के लिए उनकी सिल्वर जुबली तक इंतजार करना पड़ेगा, तो रानी हंस पड़ीं और चुटकी लेते हुए बोलीं, “शायद! दरअसल, यह एक बहुत अच्छा आइडिया है।”
रानी और आदित्य ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखा है, और पिछले कुछ सालों में वे बहुत कम बार ही सार्वजनिक रूप से एक साथ नजर आए हैं। अपने निजी जीवन को अपने फिल्मी करियर से अलग रखने के बारे में बात करते हुए, रानी ने समझाया, “मुझे लगता है कि मैं हमेशा से ही निजी रही हूं क्योंकि मेरा काम और निजी जीवन अलग-अलग चीजें हैं। अगर आपने मुझे पिछले कुछ सालों में देखा है, तो मुझे लगता है कि मैं तभी सार्वजनिक रूप से नजर आती हूं जब कोई खास वजह होती है। यह हमेशा नहीं होता।”
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VlC0QT3
via
No comments:
Post a Comment