Friday, September 2, 2022

RBI की इस वित्त वर्ष में डिजिटल करेंसी लॉन्च करने की तैयारी, 4 सरकारी बैंकों और एक अमेरिकी फिनटेक के साथ चल रही बात

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इस वित्त वर्ष के अंत तक देश में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) लॉन्च करने की तैयारी है। RBI इसके लिए अमेरिकी फिनटेक कंपनी एफआईएस (FIS) के साथ सलाह-मशविरा कर रहा है और कहा जा रहा है उसने 4 सरकारी बैंकों को देश में पायलट प्रोजेक्ट के तौर CBDC को लॉन्च करने के लिए कहा है। FIS की सीनियर डायरेक्टर जूलिया डेमिडोवा ने 2 सितंबर को मनीकंट्रोल को बताया, "RBI के इनोवेशन हब के साथ FIS कई तरीके से जुड़ा हुआ है।" उन्होंने आगे कहा, "हमें RBI के इनोवेशन हब के साथ काम करने का अनुभव है और निश्चित रूप से, सीबीडीसी के विभिन्न विकल्पों का प्रयोग करने के लिए हमारे सम्मिलित इकोसिस्टम का विस्तार RBI इनोवेशन हब तक किया जा सकता है।" डेमिडोवा ने बताया कि सीबीडीसी को लेकर FIS ग्लोबल स्तर पर सेंट्रल बैंकर्स के साथ राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप आयोजित कर रहा है। डेमिडोवा ने कहा कि फिनटेक कंपनी CBDC से जुड़े विभिन्न विषयों पर केंद्रीय बैंकों को सलाह दे रही है। इसमें ऑफलाइन पेमेंट, प्रोग्राम के योग्य पेमेंट, नई मॉनिटरी पॉलिसी टूलकिट, इंटरेस्ट-बेयरिंग सीबीडीसी, फ्रैक्शनल बैंकिंग मुद्दे, वित्तीय समावेश और सीमा पार सीबीडीसी पेमेंट जैसे मुद्दे शामिल हैं। यह भी पढ़ें- BEST Vs BEST के मुकाबले में कौन से स्टॉक्स बनें चैंपियन, जिन पर मुनाफे के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव उसने बताया, "चाहे वह होलसेल CBDC ट्रांजैक्शन हो या फिर रिटेल, हमारी टेक्नोलॉजी को कर्मशियल बैंक भी ले सकते हैं, जहां वे डिजिटल रेगुलेशन वाले मुद्रा के रूप में केंद्रीय बैंक की मुद्रा का टेस्ट और टोकन कर सकते हैं।" CBDC, एक तरह की डिजिटल करेंसी है, जिसे किसी सेंट्रल बैंक का समर्थन हासिल होता है। क्रिप्टोकरेंसी के उभार के बाद बहुत से दुनिया भर के सेंट्रल बैंक अपनी CBDC लॉन्च करने की तैयारी में है। इस करेंसी को डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर किया जाता है। इसे जरूरत पड़ने पर पेपर करेंसी में भी कन्वर्ट किया जा सकता है और यह RBI के बैलेंट शीट में दिखेगा। इस तरह लीगल टेंडर का दर्जा हासिल हो जाएगा। इस बीच दो बैंक अधिकारियों ने बताया कि RBI ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर CBDC को चलाने के लिए 4 सरकारी बैंकों से संपर्क किया है। इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) शामिल है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Vq3zU4T
via

No comments:

Post a Comment