Vijay Shekhar Sharma: पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा एक बार फिर से फिनटेक कंपनी के सीईओ और एमडी बन गए हैं। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लि. (One 97 Communications Ltd) ने कहा कि उसके 99.67 फीसदी शेयरहोल्डर्स ने शर्मा को फिर से पांच साल के लिए कंपनी का एमडी बनाने के रिजॉल्यूशन के पक्ष में वोट किया है। उनका कार्यकाल 19 दिसंबर, 2022 से 18 दिसंबर, 2027 तक के लिए होगा। सभी सात रिजॉल्युशंस को मिला समर्थन कंपनी ने कहा कि सभी सात रिजॉल्युशंस 94 फीसदी से ज्यादा वोटों के समर्थन के साथ पारित हो गए। इनमें अगले तीन साल के लिए शर्मा का वेतन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में मधुर देवड़ा की पुनः नियुक्ति, शुरुआती निवेशक एलीवेशन कैपिटल के को मैनेजिंग पार्टनर रवि आदुसुमल्ली को कंपनी के डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति शामिल हैं। एजीएम में इन पर चर्चा नहीं हुई थी। यह था Rakesh Jhunjhunwala का सबसे खराब निवेश, फिर क्यों चाहते थे-सभी करें इसमें सबसे ज्यादा निवेश? तीन प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म्स ने उठाए थे सवाल यह घटनाक्रम इसलिए भी अहम है, क्योंकि तीन प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म्स- Institutional Investor Advisory Services India (IIAS), InGovern और Stakeholders Empowerment Services ने शेयरहोल्डर्स को शर्मा की सीईओ और एमडी पद पर पुनः नियुक्ति के खिलाफ वोट करने की सलाह दी थी। शर्मा पर वादे पूरे नहीं करने के लगे थे आरोप इससे पहले एडवाइजरी फर्म इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (IiAS) ने विजय शेखर शर्मा की एक बार फिर से पांच साल के लिए सीईओ के रूप में नियुक्ति के प्रस्ताव पर सवाल खड़ी कर चुकी है। साथ ही उसने इस पद के लिए तय वेतन का भी विरोध किया है, जो सेंसेक्स 30 (Sensex 30) में शामिल कंपनियों के किसी भी अधिकारी से ज्यादा है। IiAS ने शेयरहोल्डर्स को कंपनी के इस कदम के खिलाफ वोट करने की सलाह दी है। IiAS ने कहा था, “शर्मा ने कंपनी के प्रॉफिट को लेकर अतीत में कई वादे किए हैं, लेकिन ये पूरे नहीं हुए हैं। हम मानते हैं कि प्रबंधन को बोर्ड को पेशेवर बनाने पर विचार करना चाहिए।”
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rUvJGCh
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment