Monday, August 29, 2022

RIL AGM: रिलायंस के उत्तराधिकार योजना पर मुकेश अंबानी ने दिया अब तक का सबसे मजबूत संकेत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने अपने उत्तराधिकार योजना पर साफ संकेत देते हुए आज संपन्न हुई कंपनी की 45वीं AGM में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के उज्जवल भविष्य के संकेत के साथ ही मुझमें एक बात से सबसे ज्यादा उम्मीद जगती है वो ये है कि हमारे पास युवा, ऊर्जावान और कुशल टैलेंट का एक पड़ा पूल है। हमारी अगली पीढ़ी के लीडर कंपनी के सभी कारोबारी सेगमेंट में बड़े आत्मविश्वास के साथ अपनी जिम्मेदारी संभालते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार की AGM में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने उत्तराधिकार योजना पर क्या कहते हैं इस पर भी सबकी नजरें लगी हुई थीं। गौरतलब है कि अंबानी दंपत्ति के 3 बच्चे है। उनकी पुत्री ईशा अंबानी है जबकि उनको 2 बेटे हैं आकाश और अनंत अंबानी। आकाश और अनंत अंबानी पहले से ही रिलायंस समूह के अलग-अलग वर्टिकल्स में अपनी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। आकाश और ईशा ने रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल में अपनी जिम्मेदारी संभाल रखी है। ये दोनों कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस के शुरुआत के साथ ही उसके साथ बड़ी गंभीरता के साथ जुड़े हुए हैं। जबकि अनंत अंबानी ने कंपनी के न्यू एनर्जी बिजनेस की जिम्मेदारी संभाल ली है। अनंत अंबानी न्यू एनर्जी बिजनेस के कारोबार को संभालने के लिए अपना अधिकांश समय जामनगर में बिता रहे हैं। RIL AGM 2022: मनीकंट्रोल दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले प्रोडक्ट में एक बना- मुकेश अंबानी बताते चलें कि अपने उत्तराधिकार योजना के तहत मुकेश अंबानी ने इसी साल जून में Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन का पद अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी ने लिए छोड़ दिया था। तब से रिलायंस जियो प्लटेफॉर्म के कामकाज की देख भाल आकाश अंबानी कर रहे हैं। उसके बाद से ही यह अटकल लगाई जा रही थी कि रिलायंस रिटेल की वर्तमान डायरेक्टर ईशा अंबानी को रिलायंस समूह के रिटेल यूनिट का चेयरमैन घोषित किया जाएगा। मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमारे सभी नए लीडर ऊर्जा और उत्साह से भरपूर हैं। उनको कंपनी के सीनियर लीडर लगातार अपना मार्गदर्शन देते रहते हैं। हमारे नई पीढ़ी के लीडर नए आइडियाज और क्रिएटिविटी से भरपूर हैं जो बड़ा सोचते हैं। तेजी से उसपर काम करते है। उनमें सपने देखने का साहस और उसको हासिल करने की योग्यता है। डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KyXeHYf
via

No comments:

Post a Comment