Sunday, August 14, 2022

Rakesh Jhunjhunwala ने सिर्फ 5,000 रुपये से शेयर बाजार में की थी एंट्री, छोड़ गए अरबों रुपये की दौलत

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने 5,000 रुपये से निवेश के सफर की शुरुआत की थी। आज जब वह दुनिया में नहीं हैं तब इस निवेश का मूल्‍य करीब 40,000 करोड़ रुपये हो चुका है। उनका 62 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया। उनका जादुई हाथ जिस शेयर पर पड़ जाता था वो रातों रात बुलंदियां छू लेता था। यही कारण है कि उनकी हर चाल पर निवेशकों की नजर रहती थी। झुनझुनवाला को बिग बुल ऑफ इंडिया और किंग ऑफ बुल बुल मार्केट के रूप में जाना जाता था। अपने 37 साल के निवेश करियर में उन्होंने बेतहाशा दौलत कमाई। उनकी दौलत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे अपने पीछे वो अरबों रुपये की दौलत छोड़ गए हैं। लोगों के मन में हमेशा सवाल रहता है कि उनके सफलता का राज क्‍या था? सिर्फ निवेश करके वह कैसे इतने अमीर हो गए? झुनझुनवाला को कैसे लगा था शेयर बाजार का चस्का? 5 जुलाई 1960 को जन्म लेने वाले राकेश झुनझुनवाला के परिवार ने भी कभी नहीं सोचा था कि उनका यह बेटा अरबपति हो जाएगा। दरअसल, राकेश के पिता राधेश्याम झुनझुनवाला आयकर विभाग में अधिकारी थे। वह अक्सर शेयर बाजार में पैसा लगाते थे। उन्हें देखकर ही राकेश को भी शेयर बाजार में निवेश करने का चस्का लग गया। उन्होंने राकेश झुनझुनवाला से साफ-साफ कह दिया कि अगर शेयर बाजार में पैसा लगाना ही है तो पहले खुद कमाओ। यहां तक कि किसी दोस्त से उधार लेने से भी मना कर दिया। झुनझुनवाला ने अपने भाई के ग्राहकों से पैसे लिए। उन्हें कहा कि आपको बैंक में FD से भी ज्यादा रिटर्न के साथ पैसे वापस करेंगे। RIP Rakesh Jhunjhunwala: प्रशांत जैन ने कहा, कैपिटल मार्केट ने अपना एक होनहार खिलाड़ी खो दिया Tata Tea के शेयरों से हो गए मालामाल साल 1986 में राकेश झुनझुनवाला ने पहली बार बड़ी छलांग लगाई। राकेश ने टाटा टी (Tata Tea) के 5,000 शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदे थे। तीन महीने में इन शेयरों की कीमत 143 रुपये हो गई। यानी निवेश का मूल्य तीन गुना बढ़ गया। जिससे राकेश को बंपर मुनाफा हुआ। बॉलीवुड फिल्मों से राकेश झुनझुनवाला का खास कनेक्शन बिजनेस जगत से जुड़े लोग अक्सर मनोरंजन जगत से जुड़ जाते हैं। राकेश झुनझुनवाला सिर्फ स्टॉक मार्केट तक ही सीमित नहीं थे। उनका बॉलीवुड से भी खास कनेक्शन रहा। उन्होंने कई फिल्मों में पैसे भी लगाए। आप में से बहुत कम ही लोग जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था। राकेश ने इंग्लिश-विंग्लिश (English Vinglish), शमिताभ (Shamitabh) और की एंड का (Ki & Ka) फिल्मों में पैसे लगाए थे। वो हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Hungama Digital Media Entertainment Pvt Ltd) के चेयरमैन थे। इसे उन्होंने 1999 में शुरू किया था। Rakesh Jhunjhunwala Death: व्‍हीलचेयर पर डांस करते राकेश झुनझुनवाला का वीडियो वायरल RARE एंटरप्राइजेज झुनझुनवाला RARE एंटरप्राइजेज नाम की निजी ट्रेडिंग फर्म चलाते थे। इसकी नींव उन्‍होंने 2003 में रखी थी। इस कंपनी के पहले दो शब्‍द ‘RA' उनके नाम पर थे। वहीं, 'RE' उनकी पत्‍नी रेखा के नाम के शुरुआती शब्‍द हैं। हाल में राकेश झुनझुनवाला ने एविएशन इंडस्‍ट्री में कदम रखे थे। उनकी एयरलाइन का नाम आकासा एयर है। हाल में इसने ऑपरेशन शुरू किए हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MVYCIxF
via

No comments:

Post a Comment