Monday, August 22, 2022

Johnson & Johnson भारत में अपने बेबी पाउडर की बिक्री नहीं करेगा बंद

अमेरिका की जानी मानी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) की अब भारतीय बाजार में अपने बेबी पाउडर (Baby Powder) की बिक्री पर रोक लगाने की कोई प्लानिंग नहीं है। कंपनी ने मुकदमों के चलते वैश्विक स्तर पर अपने टैल्क-बेस्ड बेबी पाउडर को बंद कर दिया। ऐसा दावा किया गया है कि इस बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाला पदार्थ मिला है। J&J के प्रवक्ता ने Moneycontrol को बताया, "हम रिटेलर्स के साथ मिलकर प्रोडक्ट को तब तक ठंडे बस्ते में रखने के लिए काम करेंगे, जब तक कि हमारे टैल्क-बेस्ड पाउडर की सप्लाई खत्म न हो जाए।" J&J के एक एग्जीक्यूटिव ने आगे Moneycontrol को पुष्टि की कि टैल्क-बेस्ड पाउडर को वापस लेने की कोई योजना नहीं है। J&J के टैल्कम पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले एस्बेस्टस के दूषित होने के आरोप में हजारों मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है। एग्जीक्यूटिव ने कहा, "कोई याद नहीं है। हम प्रोडक्ट की सुरक्षा के साथ खड़े हैं। हम अगले साल की पहली तिमाही तक इसका निर्माण जारी रखेंगे। उसके बाद, हम मैन्यूफैक्चरिंग बंद कर देंगे।” यह पूछे जाने पर कि क्या भारत में J&J का ये फैसला रेगुलेशन कार्रवाई के चलते लिया गया था? इस पर एग्जीक्यूटिव ने कहा, "यह एक वैश्विक निर्णय है।" J&J के फैसले के संबंध में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वापस लिए गए प्रोडक्ट विशेषज्ञों ने बाजार से प्रोडक्ट वापस नहीं लेने के लिए J&J से सवाल किया और पूछा कि अगर टैल्क-बेस्ड पाउडर की मांग नहीं है और मुकदमेबाजी का सामना करना पड़ रहा है, तो उन्हें भारतीयों को क्यों बेचा जाना चाहिए। कंपनी ने दो साल से ज्यादा समय पहले अमेरिका में प्रोडक्ट की बिक्री खत्म कर दी थी। Campus Activewear चढ़ा, फिर भी निवेश का मौका एक अधिकारी ने पूछा, "भारत में, कंपनी उस रणनीति को लागू करने में देर कर रही है, जो उसने दुनिया के पश्चिमी हिस्से में अपनाई है। अगर किसी प्रोडेक्ट को बनाना बंद किया जा रहा है, तो उसे क्यों बेचा जाना चाहिए और उसे वापस क्यों नहीं लिया जाना चाहिए?" भारत में, CDSCO दिशानिर्देशों के अनुसार, गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं करने वाले प्रोडक्ट के किसी भी बैच को वापस बुलाना पड़ता है - या तो स्वेच्छा से या वैधानिक रूप से।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TodAUR0
via

No comments:

Post a Comment