Friday, August 19, 2022

Janmashtami 2022: देश भर में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा बने फैज मुहम्मद का वीडियो वायरल

Shri Krishna Janmashtami 2022: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा समेत देशभर में आज जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों के अलावा लोगों ने अपने घरों में भी लड्डू गोपाल की प्रतिमा को रंग बिरंगी पोशाक से सजा लिया है। कान्हा के रंग में हर बाल गोपाल रंगा हुआ है। हर स्कूल-कॉलेज में जन्माष्टमी त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सभी धर्म के बच्चे राधा-कृष्ण की तरह तैयार होकर स्कूल जाते नजर आ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 'कृष्ण जन्माष्टमी' के अवसर पर एक मुस्लिम महिला अपने बच्चे को भगवान कृष्ण का स्वरूप धारण करवाया है। वायरल वीडियो में मुस्लिम महिला को अपने बच्चे को बाल कृष्ण की तरह तैयार कर स्कूल पहुंचाते देखा जा सकता है। बुरका पहनी महिला ने अपने बच्चे को पीले कपड़े में कान्हा का लुक हुआ था। न्यूज 18 के मुताबिक, कान्हा बने मुस्लिम युवक का नाम फैज मुहम्मद है। ये भी पढ़ें- ‘Diya Aur Baati Hum’ की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने खुद से की शादी, सिंदूर-मंगलसूत्र के साथ शेयर की तस्वीर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले IAS अधिकारी अवनीश शरण ने ये प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमारा देश"। इस वीडियो को पोस्ट होने के बाद से दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही इसपर जमकर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। लोगों का कहना है कि बच्चों को धर्म के आधार पर कभी कोई बांट नहीं सकता। बता दें कि देश भर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस की धूम हैं। देश के मंदिरों की छटा आज देखते ही बन रही है। सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिरों के बाहर दिखना शुरू हो गया है। कुछ लोगों में जन्माष्टमी की तिथि को लेकर असंमजस था। कुछ लोगों ने इसे कल यानी 18 अगस्त को भी मनाया। हालांकि, देश के ज्यादातर हिस्सों और बड़े मंदिरों में जन्माष्टमी आज (19 अगस्त) ही मनाया जा रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gOH4GQa
via

No comments:

Post a Comment