Wednesday, August 17, 2022

दुनिया में आने वाले दिनों में हो सकती है एल्युमीनियम की किल्लत, इस संकट से इन कंपनियों को होगा फायदा

दुनिया में आने वाले दिनों में एल्युमीनियम की कमी हो सकती है। इसके पीछे की वजह प्रोडक्शन कैपासिटी से जुड़ी हुई नहीं है बल्कि बिजली संकट है। दरअसल चीन, यूरोप में बिजली संकट पैदा हो गया है और यहीं पर एल्युमीनियम का बहुत ज्यादा उत्पादन होता है। इसलिए बिजली संकट को सीधे तौर पर दुनिया में आने वाले एल्युमीनियम की किल्लत के संकट से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस बारे में पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि इस समय दुनिया के दो हिस्सों में बड़ी दिक्कतें सामने आ रही हैं। यूरोप और चीन में पानी की दिक्कत आ रही है। वहां पर गैस और ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से वहां पर बिजली का संकट गहरा रहा है। यूरोप और चीन में बिजली संकट बढ़ने से पूरी दुनिया पर इसका असर देखने को मिलेगा। यतिन ने आगे कहा कि यूरोप और चीन में सरकारों द्वारा कई प्रकार की चेतावनियां इंडस्ट्री को दी जा रही हैं। यूरोप में Slovalco कंपनी ने भी एल्युमीनियम उत्पादन बंद कर दिया है। ये यूरोप में एल्युमीनियम उत्पादन करने वाला सबसे बड़ा प्लांट है। बिजली की कीमतें बढ़ जाने की वजह से इसे मेंटेनेंस के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। यहां पर हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी के कम उत्पादन के कारण बिजली संकट पैदा हुआ है। इंग्लैंड में रिटेल महंगाई 40 सालों के नए हाई पर, फूड और एनर्जी की कीमतों में बढ़त जारी इसके अलावा चीन ने भी हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी की समस्या के कारण Sichuan Province में इंडस्ट्री की बिजली सप्लाई रोक दी है। पानी की कमी के कारण चीन ने कहा कि कुछ दिनों तक इंडस्ट्री को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद चीन की एल्युमीनियम कंपनी Henan Zhongfu ने smelter बंद कर दिया है। ये प्लांट भी चीन में एल्युमीनियम का उत्पादन करने वाले बड़े प्लांट्स में शामिल है। इन दोनों जगहों पर बिजली महंगी होने, बिजली की किल्लत और सूखे के हालात होने की वजह प्लांट बंद हो गये हैं। इससे एल्युमीनियम के उत्पादन में खासी कमी देखने को मिलेगी। इसकी वजह से कम एल्युमीनियम उत्पादन होने से मेटल के दाम बढ़ेंगे। चीन और यूरोप से एल्युमीनियम की आपूर्ति कम होने से देश की नाल्को और हिंडाल्को जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा होता हुआ दिखाई देगा। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gyG39aR
via

No comments:

Post a Comment