पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने लाहौर में आयोजित एक रैली के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) का एक वीडियो चलाया और भारत की जमकर सराहना की। उन्होंने रूस से सस्ता तेल खरीदने पर लाखों पाकिस्तानियों के सामने भारत की तारीफों के पुल बांधे। दरअसल, इससे पहले भी जब सत्ता हाथ से जा रही थी, तब वे भारत की प्रशंसा करके भारत की विदेश नीति के मुरीद हो गए थे। इमरान खान ने भारत की तरक्की और पाकिस्तान की बदहाली की तुलना कर शहबाज सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। अब एक बार फिर इमरान ने लाखों लोगों के सामने भारत की तारीफों के पुल बांधे। ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में इमरान खान ने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि अब मैं आपको दो मुल्कों के विदेश मंत्री दिखाना चाहता हूं। पहले हिंदुस्तान के विदेश मंत्री को अमेरिका ने हुक्म दिया कि आप रूस से तेल न खरीदें। गौर से सुनें, हिंदुस्तान अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है। हमारा अमेरिका के साथ कोई गठबंधन नहीं है। जब अमेरिका ने भारत से कहा कि आप रूस से तेल न खरीदें तो उनके विदेश मंत्री ने क्या कहा, देखें। ये भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala के निधन से सोशल मीडिया गमगीन, PM मोदी से लेकर गौतम अडानी तक ने यूं किया याद इसके बाद इमरान खान ने एस जयशंकर का एक वीडियो स्क्रीन पर चलाया। इसमें देखा जा सकता है कि यूरोप यात्रा के दौरान जब जयशंकर से पूछा गया कि क्या देश हित के लिए आप इस युद्ध में पैसा लगा रहे हैं? इस पर जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि क्या रूस से गैस खरीदना युद्ध में पैसा लगाना नहीं है? क्यों सिर्फ भारत का पैसा और भारत आने वाला तेल ही युद्ध की फंडिंग है यूरोप आने वाली गैस नहीं? Former Pak PM Imran Khan plays out video clip of India's foreign minister Dr S Jaishankar during his mega Lahore Rally on Saturday, pointing out his remarks how India is buying Russian oil despite western pressure. Says, 'yeh hoti hai Azad Haqumat' pic.twitter.com/tsSiFLteIv — Sidhant Sibal (@sidhant) August 14, 2022 विदेश मंत्री ने आगे कहा कि अगर यूरोपीय एवं पश्चिमी देशों और अमेरिका को इतनी चिंता है तो वे क्यों ईरान और वेनेजुएला के तेल को बाजार में आने की अनुमति नहीं देते? उन्होंने तेल के हमारे अन्य सभी स्रोतों को बंद कर दिया और फिर कहते हैं कि आप मार्केट में नहीं जाएंगे और अपने लोगों के लिए सबसे अच्छा सौदा नहीं करेंगे। वीडियो खत्म होने के बाद इमरान खान ने कहा कि अमेरिका ने भारत को रूस से तेल नहीं खरीदने का आदेश दिया था, लेकिन भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि तुम कौन होते हो हमें बताने वाले? यूरोप रूस से तेल खरीद रहा है। हमारे लोगों को जरूरत है, हम खरीदेंगे। इमरान ने कहा कि यह होता है आजाद मुल्क। उन्होंने कहा कि हमने रूस से सस्ता तेल खरीदने की बात कर ली थी, लेकिन इस आयातित सरकार की हिम्मत ही नहीं हुई। सोशल मीडिया पर इमरान का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5PKEjJi
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment