Friday, August 12, 2022

शेयरों की कुंडली: गैस शेयरों में तेजी, जानिए क्या आगे भी इनमें बाकी है दम

बाजार की हर खबर पर सीएनबीसी-आवाज़ की नजर है। आवाज़ की मार्केट मंडली हर उस शेयर की कुंडली खोलेगी जिसमें एक्शन है। आज से हर दिन आवाज़ की टीम अपने सहयोगियों के साथ उन शेयरों पर चर्चा करेगी जिन पर बाजार का फोकस है। आज यहां हम खबरों के एक्शन और बाजार का रिएक्शन का विश्लेषण करते हुए गैस कंपनियों से जुड़े शेयरों में आई तेजी का विश्लेषण कर रहे है। सबसे पहले नीरज वाजपेयी से जानते है कि गैस शेयरों में तेजी क्यों है? सरकार ने CGD कंपनियों के लिए नैचुरल गैस का आवंटन बढ़ा दिया है। सरकार ने आवंटन 7.5 mmscmd से बढ़कर 20.78 mmscmd कर दिया है। सरकार के इस फैसले से IGL, MGL को CNG-PNG डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ज्यादा गैस मिलेंगे। बुधवार को ऑयल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में गैस आवंटन बढ़ने से 94% डिमांड पूरी होगी। पहले 83% डिमांड पूरी हो पाती थी । GAIL के LNG इंपोर्ट से बाकी डिमांड पूरी होती थी। बता दें कि पहले की व्यवस्था में पूल्ड गैस की कीमतें 10.58 डॉलर प्रति mmBtu थीं। अब इसकी कीमतें घटकर 7.5 डॉलर हुई है। इंडस्ट्री को GAIL ने गैस सप्लाई में कटौती की है। Gazprom से कम सप्लाई के चलते कटौती हुई है। गौरतलब है कि डिमांड के लिहाज से घरेलू गैस प्रोडक्शन कम हुई है। भारत जरूरत का 50% गैस इंपोर्ट करता है। LNG के रूप में गैस का इंपोर्ट होता है। वैल्यू स्टॉक्स खोज रहे? जानिए ये 22 टॉप स्टॉक्स, जहां अमीर लोगों के फंड मैनेजर्स ने किया है निवेश गैस शेयरों में क्या चल रहा है? गैस शेयरों की चाल पर नजर डालें तो IGL में 1 हफ्ते में 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि 1 महीने में यह शेयर 25 फीसदी चढ़ा है। वहीं 3 महीने में इसमें 16 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसी तरह Gujarat Gas में 1 हफ्ते में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि 1 महीने में यह शेयर 8 फीसदी चढ़ा है। वहीं 3 महीने में इसमें 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं MGL में पिछले 1 महीने 18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि 1 हफ्ते में यह शेयर 13 फीसदी चढ़ा है। वहीं3 महीने में इसने निवेशकों को 19 फीसदी का रिटर्न दिया है। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।  (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/obn6Qk1
via

No comments:

Post a Comment