Tuesday, August 9, 2022

Bihar Political Crisis: BJP का साथ छोड़ने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे नीतीश कुमार, PM पद की दावेदारी पर भी है नजर

Bihar Political Crisis: बिहार (Bihar) में सियासी हवा का रुख बदल गया है। BJP जिस JDU और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपना बड़ा भाई बताती थी, उसने ही अब नाराज होकर उनसे संबंध तोड़ लिया। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है और बीजेपी से गठबंधन भी तोड़ दिया है। बिहार की सियासी हलचल पर पैनी नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी ने कहा कि 'नीतीश कुमार अब RJD और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने ज रहे हैं।' बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद JDU नेता नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें NDA को छोड़ देना चाहिए। नीतीश कुमार के इस्तीफे से ठीक पहले ही Moneycontrol Hindi के साथ खास बातचीत में कन्हैया भेलारी ने कहा था, "नीतीश कोई बड़ा कदम उठाने वाले नहीं हैं, बल्कि उन्होंने बड़ा कदम उठा लिया है।" इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की भी बात कही। बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, "नीतीश कुमार अब देशभर में दौरा करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे नरेंद्र मोदी गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी प्रधानमंत्री की दावेदारी मजबूत करने के लिए दौरा कर रहे थे। अब नीतीश प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी हैं।" Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, BJP से तोड़ा गठबंधन कन्हैया भेलारी ने बीजेपी के साथ नीतीश कुमार के संबंध बिगड़ने का कारण बताते हुए कहा, "नीतीश कुमार पहले ही सोच कर बैठे थे कि वह समय आने पर बीजेपी का साथ छोड़ देंगे।" उन्होंने आगे बताया, क्योंकि कहीं न कहीं उनके मन में प्रधानमंत्री बनने की पहले से ही इच्छा थी। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के लिए 2013 से ही कोशिश में जुटे हैं।" कन्हैया भेलारी ने याद किया कि 70 के दशक में नीतीश कुमार ने एक वरिष्ठ पत्रकार से कहा था कि 'मुझे बिहार किसी भी कीमत पर बिहार का मुख्यमंत्री बनना।' ठीक उसी तर्ज पर अब वो पीएम पद के लिए भी एक बार ताल ठोकना चाहते हैं। रही बात पीएम बनने की तो वो देश की जनता के ऊपर है कि वो क्या फैसला लेती है। 2024 में विपक्ष और नीतीश कुमार जो 2014 में नहीं हुआ, क्या वो 2024 में हो पाएगा? क्या विपक्ष नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में स्वीकार कर पाएगा? इस सवाल के जवाब पर कन्हैया भेलारी ने कहा, "...और विपक्ष के पास रास्ता क्या है?" उन्होंने कहा, "राहुल गांधी खुद केस में फंसे हैं, सोनिया गांधी बनेंगी नहीं और ममता बनर्जी की भी हालत खराब है। ऐसे में नीतीश कुमार ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनके ऊपर कोई दाग नहीं है। PM मोदी की तरह ही नीतीश कुमार भी एकदम साफ छवि के नेता हैं।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/En38zsw
via

No comments:

Post a Comment