Tuesday, August 30, 2022

Axis Bank खरीदेगा डिजिट के जीवन बीमा कारोबार में 10% हिस्सा, HDFC Bank भी कर रहा है तैयारी

Axis Bank in Life Insurance Market: भारत में इंश्योरेंस मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब निजी सेक्टर में देश के तीसरे सबसे बड़ा एक्सिस बैंक (Axis Bank) इसमें अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी में है। एक्सिस बैंक इसके लिए गो डिजिट लाइफ इंश्योरेंस (Go Digit Life Insurance) में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रहा है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी रायटर्स को दो सूत्रों के हवाले से मिली है। खास बात यह है कि अभी स्टार्टअप 'डिजिट' को लाइफ इंश्योरेंस कारोबार के लिए लाइसेंस नहीं मिला है। आईटी मिनिस्ट्री ने जारी किए मोबाइल सिक्योरिटी और डेटा प्राइवेसी से जुड़े दो ड्राफ्ट, जानिए क्या है इसका मकसद HDFC Bank भी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में एक्सिस बैंक की योजना गो डिजिट के जीवन बीमा कारोबार की 10 फीसदी हिस्सेदारी 90 लाख डॉलर में खरीदने की है। एक्सिस बैंक का यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब निजी सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने पिछले हफ्ते शेयर बाजारों को गो डिजिट लाइफ में 9.94 फीसदी हिस्सेदारी 90 लाख डॉलर में खरीदने की योजना के बारे में जानकारी दिया था। सस्ता होगा हवाई सफर! 31 अगस्त से घरेलू यात्राओं पर प्राइस कैप का सिस्टम होगा खत्म, समझें आप पर क्या होगा असर अभी जनरल इंश्योरेंस सेग्मेंट में है Digit स्टार्टअप डिजिट (Digit) का कारोबार पहले से ही जनरल इंश्योरेंस सेग्मेंट में हैं और अब यह 'गो डिजिट लाइफ' के जरिए लाइफ इंश्योरेंस मार्कट में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का मार्केट कैप करीब 400 करोड़ डॉलर की है और इसमें कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स और सीक्विया कैपिटल ने निवेश किया है। यह स्वास्थ्य, यात्रा और ऑटोमोबाइल से जुड़े इंश्योरेंस मुहैया कराती है। हाल ही में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस ने 44 करोड़ डॉलर के आईपीओ के लिए पेपर दाखिल किए थे। इसके संस्थापक कमेश गोयल पहले जर्मनी की एलियांज की भारतीय ज्वाइंट वेंचर के प्रमुख थे। Bajaj Finserv के स्टॉक स्प्लिट और बोनस के रिकॉर्ड डेट का ऐलान, शेयरों में जमकर खरीदारी से 5% उछले भाव वहीं एक्सिस बैंक अभी मैक्स फाइनेंशियल के साथ साझेदारी में कुछ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स ऑफर करता है और अगर 'डिजिट' के साथ उसका सौदा पूरा हो जाता है तो इसे ऑनलाइन इंश्योरेंस इंडस्ट्री को समझने में मदद मिलेगी। भारत में बीमा कंपनियां ऑनलाइन ऑफर, पॉलिसी तुरंत जारी करने और क्लेम की आसान प्रक्रिया के जरिए ग्राहकों को तेजी से लुभा रही हैं। तेजी से बढ़ रहा मार्केट लेकिन अभी भी अपार संभावनाएं भारत में जीवन बीमा का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और यह दुनिया का दसवां सबसे बड़ा बाजार है। बीमा नियामक के आंकड़ों के मुताबिक दो दशक पहले जीडीपी के मुकाबले जीवन बीमा प्रीमियम 2.15 फीसदी जो मामूली सा बढ़कर वित्त वर्ष 2020-21 में 3.2 फीसदी पर पहुंच गया यानी कि अभी भी यहां लाइफ इंश्योरेंस मार्केट के विस्तार की अपार संभावनाएं हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/k2iW0YI
via

No comments:

Post a Comment