Wednesday, August 3, 2022

Adani Wilmar को 10% बढ़ोतरी के साथ 194 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, रेवेन्यू में 30% का उछाल

Adani Wilmar Q1 results : अडानी विलमर ने 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान 10.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 193.59 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही में उसका प्रॉफिट 175.70 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही के 234.29 करोड़ रुपये के पीएटी से 17.37 फीसदी की कमी दर्ज की गई। IndiGo Q1 Results: शुद्ध घाटा जून तिमाही में कम होकर ₹1,064 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 310% उछला वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 30.23 फीसदी बढ़कर 14,731.62 करोड़ रुपये हो गया। वहीं बीते साल पहली तिमाही में रेवेन्यू 11,311.97 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले बुधवार, 3 अगस्त को अडानी विलमर का शेयर बीएसई पर 1.73 फीसदी कमजोर होकर 697.70 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा डे में शेयर ने 708 रुपये का हाई और 675 रुपये का निचला स्तर छूआ।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nKwrW0b
via

No comments:

Post a Comment