Thursday, August 25, 2022

बाजार ऊपर से 1% से ज्यादा फिसलकर हुआ बंद, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

अगस्त एक्सपायरी के आखिरी घंटे में बाजार फिसल गया। आज बाजार ऊपरी स्तर से 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है। सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 58775 पर और निफ्टी 83 अंक गिरकर 17522 पर बंद हुआ है। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली हुई। IT,मेटल, FMCG शेयरों में भी दबाव रहा। हालांकि PSU बैंक, रियल्टी शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक 88 अंक गिरकर 38951 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 18 अंक गिरकर 30943 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी रही। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 7 पैसे कमजोर होकर 79.88 को स्तर पर बंद हुआ है। शुक्रवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल शेयर खान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुलकार कारोबारी सत्र के पहले आधे भाग में हरे निशान में रहा। लेकिन कारोबार के अंतिम दौर में इसमें गिरावट आई। निफ्टी के लिए 17700-17750 का जोन बड़ी बाधा साबित हो रहा है। यहां से ही इसमें गिरावट देखने को मिली है। अब निफ्टी में और गिरावट आ सकती है और यह शॉर्ट टर्म में 17345 और 17,000 का स्तर छू सकता है। Daily Voice: ऑटो, सीमेंट रियल एस्टेट और इंफ्रा शेयरों पर रहे फोकस, मिलेगा अच्छा रिटर्न Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अनिश्चित ग्लोबल स्थितियों को देखते हुए आज निवेशक अपनी लॉन्ग पोजीशन काटते नजर आए। शुक्रवार को होने वाले जैक्शन होल सिम्पोजियम में फेड चेयरमैन क्या बोलते हैं। इस पर बाजार नजरें टिकी हुई हैं। इसके अलावा बेंचमार्क इंडेक्स पिछले दो कारोबारी सत्रों से अपने निगेटिव जोन के काफी करीब पहुंच गए थे। ऐसे में आज गिरावट उम्मीद के मुताबिक ही रही। तकनीकी नजरिए से देखें तो इंट्रा डे चार्ट पर लोअर टॉप फॉर्मेशन और डेली चार्ट पर बियरिस ट्रेंड रिवर्सल कैंडल वर्तमान लेवल से और गिरावट की ओर संकेत कर रहे हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,700 पर रजिस्टेंस है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के 17,400-17,300 तक फिसलने की संभावना है। लेकिन अगर निफ्टी 17700 के पर टिके रहने में कामयाब रहता है तो मंदी की हमारी आशंका गलत हो जाएगी और निफ्टी 17800-17850 की तरफ जा सकता है। Choice Broking के पलक कोठारी का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 17300 के आसपास सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं 17750 पर इसके लिए पहली बाधा दिख रही है। जबकि बैंक निफ्टी के लिए 38500 पर सपोर्ट और 39500 पर रजिस्टेंस है। अब आगे हमें बाजार में सेक्टर स्पेसफिक मूवमेंट देखने को मिल सकता है। आने वाले कारोबारी सत्रों के लिए PSU बैंक, रियलिटी स्टॉक अच्छे नजर आ रहे हैं। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7LOdYht
via

No comments:

Post a Comment