Thursday, July 7, 2022

क्या अब भारतीय मूल के Rishi Sunak बनेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री? जानिए 5 बातें

Rishi Sunak : ब्रिटेन सरकार के सबसे सीनियर मंत्रियों में शामिल ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और साजिद जाविद (Sajid Javid) ने बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) सरकार के प्रति अविश्वास प्रकट करते हुए कुछ मिनटों के भीतर इस्तीफा दे दिया। इससे ब्रिटेन के पीएम के प्रति विश्वास की कमी का पता चलता है। वित्त मंत्री के पद से सुनक के इस्तीफे के बाद सरकार में इस्तीफों की बाढ़ आ गई। उसके बाद खुद बोरिस जॉनसन ने भी इस्तीफा दे दिया है। समझा जाता है कि सुनक ब्रिटेन के पीएम पद के लिए सबसे तगड़े दावेदार हैं। अगर ऐसा होता है तो वह ब्रिटेन के पीएम बनने वाले भारतीय मूल के पहले शख्स होंगे। Rishi Sunak से जुड़ी 5 बातें - मंगलवार को वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले कहा कि ब्रिटेन की जनता चाहती है कि सरकार ठीक से, कुशलता से और गंभीरता से चले। वह बीते साल तक जॉनसन के फेवरेट हुआ करते थे। Boris Johnson Resign: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, बोले- पार्टी चाहती है एक नया नेता - खर्चीले जॉब्स रिटेंशन प्रोग्राम के साथ ही कोरोनावायरस राहत पैकेज के लिए उनकी तारीफ की गई थी, जिससे व्यापक बेरोजगारी की स्थिति टल गई थी। - हालांकि, बाद में सुनक को पर्याप्त कॉस्ट ऑफ लिविंग सपोर्ट नहीं देने के लिए आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। अपनी पत्नी के नॉन डॉमिसाइल्ड टैक्स स्टेटस और कोविड लॉकडाइन के नियम तोड़ने पर जॉनसन के साथ जुर्माना लगने से उनकी छवि को धक्का लगा। भारतीयों से 8 साल ज्यादा जीते हैं चीनी लोग, रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली बात - बीते साल उनके टैक्स और स्पेंड बजट से ब्रिटेन पर 1950 के दशक का सबसे बड़ा कर बोझ पड़ गया, जिससे उनके कम टैक्स को समर्थन के दावे कमजोर हो गए। - 42 वर्षीय सुनक को जॉनसन ने चुना था और फरवरी, 2020 में कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ वित्त मंत्री बनाया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/F4W6s0m
via

No comments:

Post a Comment