Monday, July 4, 2022

नोमुरा ने बढ़ाई Reliance Industries की रेटिंग, जानिए क्या है वजह

Reliance Industries Share: जापानी ब्रोकरेज फर्म Nomura ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की रेटिंग ‘neutral’ से बढ़ाकर ‘buy’ कर दी है। 01 जुलाई को इस स्टॉक में आई भारी गिरावट के बाद नोमुरा ने यह अपग्रेडिंग की है। नोमुरा का कहना है कि सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त एक्साइज ड्युटी लगाए जाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में आई 7 फीसदी की गिरावट अब अपने चरम पर पहुंच गई है और इससे ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है। ब्रोकरेज हाउस का यह भी कहना है कि सरकार द्वारा लगाए गए विंडफॉल टैक्स के कारण RIL के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में 12 डॉलर प्रति बैरल का असर देखने को मिल सकता है। जिसके कारण कंपनी पर सालाना आधार पर 47,000 करोड़ रुपये की चपत लग सकती है। लेकिन cracks के ट्रासपोर्टेशन में लगातार आ रही मजबूती और रुस से सस्ते में मिल रहे कच्चे तेल के कारण नियर टर्म में रिलायंस की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRMs ) नियर टर्म में हाई लेवल पर बनी रहेगी। Tata Power 3000 करोड़ रुपये के निवेश से तमिलनाडु में लगाएगी सोलर सेल उत्पादन ईकाई नोमुरा का कहना है कि जून तिमाही में RIL की सिंगापुर रिफाइनिंग बेंचमार्क 21डॉलर प्रति बैरल पर था जो कि वित्त वर्ष 2022-23 के 16 डॉलर प्रति बैरल के अनुमान रिफाइनिंग मार्जिन से ज्यादा है। ऐसे में नोमुरा का मानना है कि 1 जुलाई 2022 को रिलायंस के शेयरों में आया करेक्शन काफी ज्यादा था। नोमुरा ने RIL के 2022-23 अनुमानित ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नोमुरा का कहना है कि कंपनी को हाई ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन, निम्न स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज और डॉलर के मुकाबेल रुपये में कमजोरी का फायदा मिलेगा। लेकिन टेलिकॉम बिजनेस में ARPU में कमजोरी के कारण कंपनी को होने वाला फायदा सीमित रहेगा। आज के कारोबार में रिलायंस का शेयर एनएसई पर 5 रुपये यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 2,413.70 के स्तर पर बंद हुआ। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।  (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/B6I1jfS
via

No comments:

Post a Comment