Friday, July 8, 2022

HDFC Life का शेयर अपने हाई से 27% गिर चुका है, इनवेस्ट करने पर हो सकता है 35% मुनाफा

HDFC Life का शेयर इस साल (2022) 16 फीसदी गिर चुका है। इस शेयर में इनवेस्ट करने वाले लोग निराश हैं। लेकिन, यह निराशा जल्द खत्म हो सकती है। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर में अच्छी तेजी की उम्मीद जताई है। उसका मानना है कि यह शेयर कंसॉलिडेशन के फेज में है। उसने कहा है कि इस शेयर में 35 फीसदी तेजी दिख सकती है। Sharekhan ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गिरावट के बाद एचडीएफसी लाइफ का शेयर प्राइस अट्रैक्टिव लेवल पर आ गया है। कई मानकों पर कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। न्यू बिजनेस प्रीमियम में इसकी बाजार हिस्सेदारी 21 फीसदी है। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है। लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में यह तीसरे पायदान पर है। यह भी पढ़ें : ITR फाइल करने के लिए जरूरी है टैक्सेबल इनकम की जानकारी, जानिए कैसे कैलकुलेट करेंगे Taxable Income ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एचडीएफसी लाइफ का प्रोडक्ट मिक्स अच्छा है। साल दर साल आधार पर इसका नया बिजनेस मार्जिन 1.30 फीसदी बढ़ा है। साल दर साल आधार पर इसके नए बिजनेस की वैल्यू 22 फीसदी बढ़कर 2,675 करोड़ रुपये है। देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC की बाजार हिस्सेदारी घट रही है। उधर, प्राइवेट कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है। ग्राहकों तक ऑनलाइन पहुंच के लिहाज से एचडीएफसी लाइफ दूसरी बीमा कंपनियों से आगे है। इसका फायदा कंपनी को मिलता है। शेयरखान ने कहा है कि इंडियन मार्केट में अभी बीमा की पहुंच आबादी के बड़े हिस्से तक नहीं है। इसका फायदा लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों को मिलना तय है। अभी एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में इनवेस्ट करने पर लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा हो सकता है। एचडीएफसी लाइफ का शेयर 776 के अपने उच्चतम स्तर से 27 फीसदी गिर चुका है। 2 सितंबर, 2021 को कंपनी का शेयर इस लेवल पर था। इसका सबसे निचला स्तर 497 रुपये है, जो इसने इस साल 8 मार्च को बनाया था। शुक्रवार (8 जुलाई) को यह शेयर 1.6 फीसदी गिरकर 545.70 रुपये पर बंद हुआ।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3zEXKCD
via

No comments:

Post a Comment