Tuesday, July 5, 2022

हेम सिक्योरिटीज का Gujarat Narmada Valley पर आया दिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

घरेलू ब्रोकरेज हाउस हेम सिक्योरिटीज ने Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals पर काफी बुलिश नजर आ रहा है। अपने हाल ही जारी रिपोर्ट में हेम सिक्योरिटीज ने कहा है कि 2022 की मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 108.24 फीसदी बढ़कर 643.26 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि इसी अवधि में कंपनी की नेट बिक्री सालाना आधार पर 59.93 फीसदी के उछाल के साथ 2771.71 करोड़ रुपये पर रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल खर्च सालाना आधार पर 47.18 फीसदी की बढ़त के साथ 1,961.01 करोड़ रुपये पर रहा है। इस अवधि में सब्सिडी के चलते कंपनी का फर्टिलाइजर सेगमेंट पॉजिटिव हो गया है। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 147.20 फीसदी की बढ़त के साथ 1703.75 करोड़ रुपये पर रहा है। कैसा है कंपनी का आउटलुक हेम सिक्योरिटीज का कहना है कि ओवरऑल बेसिस पर कंपनी का आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है। वर्तमान लेवल पर इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है। हेम सिक्योरिटीज ने Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 700 रुपये का लक्ष्य दिया है। विंडफॉल टैक्स से घटेगा RIL और ONGC का मुनाफा, सरकार को होगी 94,800 करोड़ की कमाई- Moody's आज यह शेयर एनएसई पर 0.50 रुपये यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 597.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। आज इस शेयर का दिन का हाई 611.50 रुपये पर था जबकि इसका दिन का लो 595.50 रुपये पर था। आज यह शेयर 601.00 रुपये के स्तर पर खुला था। 05 अप्रैल 2022 को इस स्टॉक ने 912.00 रुपये का 52 वीक हाई छुआ था। जबकि 24 अगस्त 2021 में 313.05 रुपये पर रहा था। वर्तमान में यह  स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 33.32 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है जबकि 52 वीक लो से 94.25 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।  (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Xl9gtA3
via

No comments:

Post a Comment