Friday, July 1, 2022

Gold Rates Today : इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के फैसले से सोना 1,088 रुपये हुआ महंगा, लेकिन चांदी हुई सस्ती

Gold Rates Today : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार 1 जुलाई, 2022 को सोने की कीमतें 1,088 रुपये बढ़कर 51,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। एक दिन पहले सोना 50,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 411 रुपये गिरावट के साथ 58,159 रुपये प्रति किग्रा रह गईं, जबकि एक दिन पहले कीमत 58,570 रुपये रही थी। सरकार के फैसले का दिखा असर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “ भारत के गोल्ड के इम्पोर्ट पर 5 फीसदी ड्यूटी लगाने के फैसले के बाद 24 कैरेट हाजिर सोने की कीमतें 1,088 रुपये बढ़ गईं।” अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,794 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है और चांदी 19.76 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर हैं। सरकार ने गोल्ड पर इंपोर्ट टैक्स बढ़ाकर 12.5% किया, घरेलू बाजार में बढ़ेंगी सोने की कीमतें ऑलटाइम हाई से कितना नीचे है सोना सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। मई में बढ़ा गोल्ड का इंपोर्ट वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, भारत में गोल्ड का इंपोर्ट मई 2022 में 98 टन रहा। यह इससे पहले के महीनों के मुकाबले काफी ज्यादा रहा। इस साल अप्रैल में 27.1 टन गोल्ड इंपोर्ट हुआ था। इससे पहले मई 2021 में 11.4 टन गोल्ड का इंपोर्ट हुआ था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/d4upL8F
via

No comments:

Post a Comment