Tuesday, June 14, 2022

WhatsApp Payment पर कैसे मिलेगा 105 रुपये का कैशबैक? जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

WhatsApp cashback : पेमेंट ऐप की तुलना में टेक्स्ट मेसेज भेजने वाले ऐप के तौर पर ज्यादा जाना जाने वाला व्हाट्सऐप अब भारतीय यूजर्स के लिए एक नई पेशकश लेकर आया है। इसके तहत WhatsApp के जरिये पेमेंट पर 105 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। नवंबर, 2020 में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने WhatsApp Payments को अपना यूजर बेस बढ़ाकर 10 करोड़ करने के लिए अनुमति दे दी थी। सुकन्या समृद्धि योजना में जमा पैसे कैसे निकालें, बेटी की शादी के लिए मिलेंगे इतने रुपये कई ऑनलाइन पेमेंट कंपनियां अपने मौजूदा यूजर्स को जोड़े रखने के लिए कैशबैक ऑफर कर रही हैं। इस क्रम में व्हाट्सऐप ने अपनी पहुंच बढ़ाने के साथ ही भारतीयों को अपने दोस्तों, परिवार आदि को पैसे ट्रांसफर करने के उद्देश्य से व्हाट्सऐप पेमेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए भी यह पेशकश की है। इस कैशबैक की android और IOS यूजर्स दोनों को पेशकश की जाएगी। कैसे उठाएं 105 रुपये के कैशबैक का लाभ -Google Play स्टोर या ऐप स्टोर से WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। -WhatsApp खोलें और अपनी चैट लिस्ट के ऊपर एक गिफ्ट आइकन के साथ एक बैनर आइकन देखें। -WhatsApp Payments इस्तेमाल करने वाले कॉन्टेक्ट को चुनें और चैट बार पर रुपये (₹) आइकन पर टैप करें। -यहां उतनी राशि डालें (1 रुपये या उससे ज्यादा) जिसे आप भेजना चाहते हैं और send बटन पर टैप करें। Paytm प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज पर ले रहा है सर्विस चार्ज, चेक करें डिटेल्स -अगली स्क्रीन पर अपना UPI पिन डालें। -लेन-देन की पुष्टि करने के लिए इन-चैट कन्फर्मेशन मैसेज देखें। -आपको कैशबैक मिलने की पुष्टि करने वाले मैसेज के लिए WhatsApp Payments सेक्शन पर जाना होगा। -यह ध्यान रखें कि आपको 105 रुपये एक बार में नहीं मिलेंगे। -WhatsApp इलिजिबल ट्रांजेक्शन करने पर हर बार यूजर्स को 35 रुपये कैशबैक की पेशकश करेगा। -यह ऑफर सिर्फ भारत में रहने वाले यूजर्स के लिए वैलिड है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ci02Sfo
via

No comments:

Post a Comment