Wednesday, June 8, 2022

महिला साइकिलिस्ट ने कोच पर 'गलत आचरण' का लगाया आरोप, SAI ने पूरी भारतीय टीम को स्लोवेनिया से वापस बुलाया

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने भारत की एक टॉप महिला साइक्लिस्ट द्वारा मुख्य कोच आर के शर्मा पर ‘अनुचित व्यवहार’ का आरोप लगाने के बाद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए स्लोवेनिया गई पूरी भारतीय टीम को वापस बुलाने का फैसला किया है। भारतीय टीम में पांच पुरुष और एक महिला साइकिल चालक शामिल हैं। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार उन्हें 14 जून को स्लोवेनिया से वापस लौटना था। साई ने आरोप लगाने वाली साइक्लिस्ट को पहले ही वापस बुला लिया है और मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित की है। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने पीटीआई को बताया कि साइ ने वर्तमान दौरे को बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है। सिंह ने कहा कि साइ के अधिकारी ने आज सुबह सीएफआई को बताया कि कोच आरके शर्मा सहित पूरे दल को स्लोवेनिया से तुरंत वापस बुलाया जाएगा। यह भी पता चला है कि साइ ने कोच शर्मा को जल्द से जल्द वापस लौटने के लिए अलग से संदेश भी भेजा था। ये भी पढ़ें- PhysicsWallah: कभी ठुकराया था 75 करोड़ रुपये का सैलरी ऑफर, आज हैं देश के सबसे नए यूनिकॉर्न के मालिक NDTV के अनुसार, टीम के स्लोवेनिया दौरे के दौरान 29 मई को शर्मा ने कथित तौर पर जबरन महिला साइक्लिस्ट के कमरे में घुसकर उनको परेशान किया। चैनल को अपने सूत्रों से पता चला है कि महिला साइक्लिस्ट ने SAI को अपनी शिकायत में कोच पर आरोप लगाया है कि उसने उन्हें कथित तौर पर "अपनी पत्नी बनने के लिए" कहा। शर्मा 2014 से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। पूर्व वायु सेना एचआर मैनेजर पिछले 8 वर्षों से भारत के जूनियर और सीनियर साइकिलिंग कार्यक्रमों का हिस्सा रहे हैं। साई ने कहा कि कोच को साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिफारिश पर नियुक्त किया गया था। CFIने कहा है कि साई द्वारा गठित समिति के निर्णय को महासंघ का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा। जांच समिति में सीएफआई महासचिव मनिंदर पाल सिंह, केरल साइकिलिंग अध्यक्ष एसएस सुदीश कुमार, महाराष्ट्र कोच दीपाली निकम और सीएफआई के सहायक सचिव वीएन सिंह शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, स्लोवेनिया की यात्रा करने वाली 8 सदस्यीय टीम में शिकायतकर्ता एकमात्र महिला साइकिलिस्ट चालक हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OJPfIxn
via

No comments:

Post a Comment