Wednesday, June 22, 2022

PM Kisan Yojna: तुरंत हो जाएं सतर्क, इन किसानों को भेजा जा रहा है नोटिस, वापिस करनी होंगी सारी किश्तें

PM Kisan: फर्जी डॉक्युमेंट्स के साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojna) का लाभ लेने वाले किसानों के लिए बुरी खबर है। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ऐसे 51 हजार किसानों से 39 करोड़ रुपयों की वसूली करने जा रही है। इस लिस्ट में ऐसे किसान  काफी किसान ऐसे हैं जो हर साल अपना Income Tax भरते हैं लेकिन फिर भी पीएम किसान योजना का फायदा उठा रहे हैं। ऐसे किसानों को पीएम किसान को जून के अंत तक पैसा लौटाना होगा। सरकार ने जारी किये नोटिस फर्जी तरह से पीएम किसान का लाभ उठा रहे किसानों को पैसे लौटाने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है। अगर कोई तब भी किसान पैसा नहीं लौटाते तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। बिहार राज्य में करीब 82 लाख किसान पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी हैं जिनमें अभी 11 लाख किसानों के अकाउंट वैरिफाई करना बाकी है। अभी तक इस राज्य में किसानों को 1,670 करोड़ दिए जा चुके हैं। इतना रुपया लेना है वापिस पीएम स्कीम योजना के तहत बिहार राज्य में अभी तक करीब 51 हजार किसान फर्जी पाए गए हैं, जिनसे 39 करोड़ वापस लिए जाने हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 11वीं किश्त 2000 रुपये 31 मई को ट्रांसफर कर दी थी। किसानों के खाते में किश्त आए करीब 12 दिन हो चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 10 करोड़ किसानों के खातों में कुल 21,000 करोड़ रुपए भेजे हैं। ये है स्कीम के फायदे पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किश्तों में दी जाती है। यह धनराशि सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टेटस और बैंक खाता चेक करें। निफ्टी और बैंक निफ्टी ने तोड़े अहम सपोर्ट लेवल, जानिये कहां सबसे ज्यादा एक्टिव हैं कॉल एवं पुट राइटर्स और आशीष बहेती के ट्रेडिंग पिक्स

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IbeGnzo
via

No comments:

Post a Comment