Sunday, June 19, 2022

'LAC पर PM मोदी कभी नहीं करेंगे समझौता', विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- देश के लोग प्रधानमंत्री पर करते हैं भरोसा

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को CNN-News18 टाउन हॉल के पहले एडिशन में कहा कि भारत चीन (China) को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) में एकतरफा बदलाव करने की अनुमति कभी नहीं देगा। इस कार्यक्रम में बोलते हुए, जयशंकर ने कहा, "चीन की कोशिश LAC को एकतरफा रूप से बदलना था, लेकिन भारी सैन्य प्रयासों से हम उनका मुकाबला करने में सक्षम हैं। हमारा पक्ष बहुत साफ है कि हम LAC में किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं देंगे।” जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद से दोनों देशों ने ऊंचाई वाली सीमा पर हजारों सैनिकों को तैनात किया है। भारत ने यह सुनिश्चित किया है कि विवादित सीमा पर सैनिकों को पीछे हटाए जाने तक संबंध सामान्य नहीं हो सकते हैं। इस साल मार्च में चीनी समकक्ष वांग यी के साथ अपनी बैठक के दौरान भी जयशंकर ने यह शर्त रखी थी। जयशंकर ने टाउन हॉल में कहा, "हमने फ्रिक्शन पॉइंट्स पर बातचीत की है और कई पॉइंट्स को सुलझा लिया गया है। हम एक बात पर बहुत स्पष्ट हैं। हम LAC में किसी एकतरफा बदलाव की अनुमति नहीं देंगे। देश के लोग हमारे पीएम पर भरोसा करते हैं, वह इससे कभी समझौता नहीं करेंगे।" Agnipath Scheme नहीं होगी वापस, FIR होने पर नहीं मिलेगा मौका, अब सिर्फ अग्निपथ से होगी सेना में भर्ती, पाइंटर्स में पढ़ें रक्षा मंत्रालय का पक्ष इस महीने की शुरुआत में जयशंकर ने कहा था कि भारत-चीन संबंधों का विकास आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हितों पर आधारित होना चाहिए। भारत और चीन सैन्य वार्ता कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप पिछले साल पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट पर और गोगरा क्षेत्र में डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी हुई। भारत लगातार यह मानता रहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति और द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए अहम है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XgVPWDu
via

No comments:

Post a Comment