Sunday, June 26, 2022

'मैं इसी लायक हूं', 'ISRO के मंगल मिशन में पंचांग के इस्तेमाल' वाले बयान पर ट्रोल होने के बाद बोले एक्टर आर माधवन

एक्टर आर माधवन (R madhavan) ने अपने उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मंगल मिशन (Mangal Mission) के लिए पंचांग (हिंदू कैलेंडर) का इस्तेमाल किया गया। ISRO का मून मिशन सफल हुआ था। कई ट्वीटर यूजर्स ने माधवन के इस बयान के लिए उन्हें ट्रोल किया, जिसके बाद उन्होंने अपना जवाब दिया। माधवन ने एक ट्वीट कर कहा, "मैं इसी लायक हूं। मैंने 'ऑल्मनैक' को तमिल में 'पंचांग'। मुझसे गलती हुई है। हालांकि, इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि मंगल मिशन में हमने सिर्फ दो इंजनों से जो हासिल किया, वो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। नंबी नारायण का विकास इंजन रॉकस्टार है।" दरअसल हाल ही में अभिनेता का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया था और संगीतकार टीएम कृष्णा ने उनके दिए गए बयान को इंग्लिश में ट्रांसलेट भी किया। उनके मुताबिक, आर माधवन ने कहा, "भारतीय रॉकेट में 3 इंजन (ठोस, तरल और क्रायोजेनिक) नहीं थे। जो पश्चिमी रॉकेटों को मंगल की कक्षा में ले जाने में मदद करते हैं। तब चूंकि भारतीय के पास इसकी कमी थी, तो उन्होंने रॉकेट लॉन्च के लिए पंचांग का इस्तेमाल किया।" उन्होंने कहा, "इसमें अलग-अलग ग्रहों, गुरुत्वाकर्षण खिंचाव, सूर्य की चमक विक्षेपण आदि की सभी जानकारी के साथ आकाश नक्शा है। इन सभी की गणना 1000 साल पहले ही कर ली गई थी और इसलिए इस जानकारी का इस्तेमाल करके लॉन्च के माइक्रो-सेकंड की गणना की गई थी। रॉकेट लॉन्च किया गया और वो पृथ्वी, चंद्रमा और बृहस्पति के चंद्रमा के चारों ओर घूमता हुआ, एक खेल की तरह मंगल की कक्षा में पहुंच गया।"

अगर आपके घर में हैं 100 कॉकरोच, यह कंपनी दे रही है 1.50 लाख रुपये, वजह है बेहद खास

उनके इस बयान पर ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा, "एक ही फिल्म डायरेक्टर करते हुए, इनको सब कुछ पता चल गया?" एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, "विज्ञान हर किसी के बस की बात नहीं है। विज्ञान को नहीं जानते हो, ठीक है।" एक और व्यक्ति ने कहा, "आर माधवन अब एक चॉकलेट बॉय से Whatsapp अंकल बन गए हैं।" वहीं आर माधवन अब रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में दिखाई देंगे। इस फिल्म को आर माधवन ने ही लिखा और डायरेक्ट भी किया है। यह ISRO के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन पर एक बायोपिक है, जिस पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था। यह फिल्म 1 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xu2c6ZR
via

No comments:

Post a Comment