इन दिनों अमेरिका की एक कंपनी ने लोगों को ऐसा ऑफर दिया। जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। हालांकि इसके बदले लोगों को लाखों रुपये भी मिलेंगे। इस ऑफर की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है। दरअसल, उत्तरी कैरोलिना स्थित एक कंपनी The Pest Informer उन घरों को 2,000 डॉलर (करीब 1.50 लाख) रुपये दे रही है। जिनके घर में कम से कम 100 कॉकरोच छोड़ सकें। इस अजीबो गरीब ऑफर को सुनकर बहुत से लोग हैरान हैं। नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) बेस्ड पेस्ट कंट्रोल कंपनी अपनी नई पेस्ट कंट्रोल दवा पर रिसर्च कर रही है। ऐसे में उसे एक साथ बहुत से कॉकरोच की जरूरत है। जिन पर वो इसका इस्तेमाल करके देख सके। अब कंपनी देश भर में ऐसे परिवार ढूंढ रही है। जिनके घर में कुछ नहीं तो कम से कम 100 कॉकरोचेज़ का झुंड छोड़ा जा सके। कंपनी इन कॉकरोच पर लगातार अपनी निगरानी बनाए रखेगी। कंपनी क्या करेगी कॉकरोच का ? डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबाकि, ये कंपनी कीड़े-मकोड़ों को खत्म करने का सॉल्यूशन मुहैया कराती है। लिहाजा वो ऐसी जगह की तलाश में है। जहां वो अपनी सर्विस टेस्ट कर सके। उसे 5 से 7 ऐसे परिवारों की तलाश है। जहां कॉकरोचेज़ ने अपना रखा हो। वो इन कीड़ों पर अपनी खास पेस्ट कंट्रोल तकनीक का इस्तेमाल करेगी। इस स्टडी के जरिए ये देखा जाएगा कि नया ट्रीटमेंट ढीठ कॉकरोचेज़ पर कितना असर करता है। जो भी परिवार अपने घर को कंपनी की रिसर्च के लिए देंगे। कंपनी उनके घर में 100 अमेरिकन कॉकरोच छोड़ेगी। प्रियंका चोपड़ा ने US में शुरू किया अपना नया बिजनेस, बोलीं- 'अमेरिका को दूसरा घर बनाना काफी चैलेंजिंग था' एक महीना तक चलेगी रिसर्च कंपनी का यह रिसर्च करीब एक महीना तक चलेगा। इस दौरान घर में मौजूद सारे कॉकरोच अगर खत्म हो गए तो ठीक, वरना रिसच पूरी होने के बाद कंपनी खुद ही उन बचे हुए कॉकरोच को ट्रीटमेंट के जरे खत्म कर देगी। आपका घर से फिर से कॉकरोच मुक्त हो जाएगा। हालांकि कंपनी की शर्त है कि इस रिसर्च के लिए जो भी घर होंगे, वो सिर्फ अमेरिका में ही होना चाहिए। घर मालिक को रिसर्च के लिए लिखित में इजाजात देनी होगी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eDL1V9j
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
After failing to seize Kyiv or Ukraine's second city Kharkiv, Russia is trying to take the rest of the separatist-claimed Donbas' tw...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
No comments:
Post a Comment