Thursday, June 16, 2022

COVID-19: दुनिया भर में फिर से बढ़ने लगी हैं कोरोना वायरस से होने वाली मौतें, WHO ने दी चेतावनी

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने चेतावनी दी है कि 5 हफ्तों की गिरावट के बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस (COVID-19) के गंभीर परिणाम दिखने लगे हैं और पिछले एक हफ्ते में इस वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। WHO के मुताबिक, पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से दुनिया भर में 8,700 मौतें हुईं। साथ ही अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में 21% और पश्चिमी प्रशांत इलाके में 17 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। बता दें कि WHO के पश्चिमी प्रशांत इलाके में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड से लेकर सिंगापुर, मलेशिया, फिलिपींस, चीन, जापान, साउथ कोरिया सहित 28 देश आते हैं। भारत में भी कोरोना वायरस से होने वाली मौतें बढ़ी हैं और पिछले 24 घंटे में 12,213 नए संक्रमण के मामले और 11 मौतों दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थाय मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, देश में 111 दिनों के बाद पहली बार 12,000 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ देश में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 58,215 हो गई है। यह भी पढ़ें-Multibagger stock: एक साल में 280% रिटर्न देने के बाद इस स्मॉल-कैप कंपनी ने किया स्टॉक स्पिल्ट का ऐलान, जानिए डिटेल्स WHO ने कहा कि कोरोना वायरस मामलों की संख्या में गिरावट जारी है और पिछले सप्ताह दुनिया भर में 32 लाख कोविड-19 मामले सामने आए। हालांकि कुछ इलाके अभी भी ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। WHO ने बताया कि पिछले सप्ताह मिडिल ईस्ट इलाके में कोरोना वायरस के मामलों में 58% और साउथईस्ट एशिया में करीब 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। डब्ल्यूएचओ के चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बयान में कहा, "चूंकि कई देशों ने कोरोना वायरस की निगरानी और टेस्टिंग कम कर दिया है, इसलिए हम जानते हैं कि यह संख्या कम वास्तविक संख्या से कम दर्ज की गई है।" उन्होंने कहा, "दुनिया के लगभग सभी देशों के पास अब टीके, दवाएं और कोरोना वायरस के उपचार की व्यवस्था उपलब्ध है। ऐसे में कोरोना वायरस से एक भी मौत अब स्वीकार नहीं की जानी चाहिए।" यूरोप और उत्तरी अमेरिका के अधिकतर संपन्न देशों ने अपने यहां से कोरोना वायरस से जुड़े प्रतिबंधों को काफी हट तक हटा दिया है। चीन ने शंघाई और बीजिंग में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद कड़े प्रतिबंधों वाली "जीरो कोविड पॉलिसी" अपनाई थी। हालांकि कोविड लहर की रफ्तार थमने के बाद अब उसने भी इन नियमों में ढील देना शुरू कर दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gVaTB1o
via

No comments:

Post a Comment