Monday, June 20, 2022

इस मल्टीबैगर शेयर ने एक साल में दिया 195% रिटर्न, अब शेयरहोल्डर्स को देगा डिविडेंड, जानिए रिकॉर्ड डेट

Yasho Industries Shares : यह मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई पर पिछले एक साल में लगभग 195 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। अब यह शेयर अपने इनवेस्टर्स को डिविडेंड देने जा रहा है। Yasho Industries ने सोमवार, 20 जून 2022 को बीएसई में दी एक फाइलिंग में कहा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 30 अप्रैल, 2022 को हुई अपनी मीटिंग में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर 0.50 रुपये (यानी 5 फीसदी) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी। इसके लिए 12 जुलाई, 2022 को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेनी होगी। कंपनी ने यह भी बताया कि सेबी रेगुलेशंस, 2015 के तहत कंपनी ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड की इलिजिबिलिटी तय करने के उद्देश्य से 5 जुलाई, 2022 को रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। मेटल शेयरों पर इनफ्लेशन, इंटरेस्ट रेट्स और एक्सपोर्ट ड्यूटी की मार, जानिए आगे कैसी रहेगी तस्वीर एक साल में दिया 195 फीसदी रिटर्न Yasho Industries का शेयर पिछले एक साल में 440.80 रुपये से बढ़कर 1,299.40 रुपये का हो गया। इस प्रकार शेयर ने इस अवधि में 195 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने के दौरान शेयर ने 19.06 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 2022 में 10.61 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में शेयर में 2.52 फीसदी की गिरावट रही है। वहीं सोमवार, 20 जून को शेयर 1.27 फीसदी मजबूत होकर 1,299.40 रुपये पर बंद हुआ। 52 हफ्ते के हाई से 40 फीसदी नीचे कर रहा कारोबार शेयर 7 फरवरी, 2022 को अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 2099 रुपये पर पहुंच गया था। फिलहाल शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 40 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, Yasho Industries का शेयर अपने 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार कर रहा है। राकेश झुनझुनवाला ने घटाई हिस्सेदारी, इस स्टॉक ने लगाया 8% का गोता, क्या है आपके पास आशीष कचोलिया की भी है हिस्सेदारी येशो इंडस्ट्रीज की जनवरी-मार्च, 2022 की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 2,91,231 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल पेडअप कैपिटल का 2.55 फीसदी है। अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही के दौरान दिग्गज इनवेस्टर के पास 2,69,431 शेयर या 2.36 फीसदी स्टेक थी। इस प्रकार आशीष कचोलिया ने वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी में 21,800 शेयर खरीदे हैं या 0.19 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0dSzQk2
via

No comments:

Post a Comment