Saturday, June 25, 2022

सोना 1000 रुपये सस्ता हुआ, क्या आपको खरीदना चाहिए?

इस हफ्ते सोने (Gold) का भाव करीब 1000 रुपये गिरा। गोल्ड का अगस्त फ्यूचर्स (Gold August Futures) 50,603 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। विदेश में सोने का स्पॉट प्राइस 1,826 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी वायदा (Silver Futures) में भी नरमी का रुख रहा। हफ्ते के अंत में एमसीएक्स में सिल्वर 59,749 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये गिरकर 50,557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गुरुवार को सोने का बंद भाव 50,627 रुपये प्रति 10 ग्राम था। शुक्रवार को चांदी में भी गिरावट आई। यह 621 रुपये टूटकर 59,077 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बुधवार को भी सोने में गिरावट का रुख था। दिल्ली सर्राफा बाजार में इसका भाव 205 रुपये गिरकर 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विदेश में सोने की कीमतों पर दबाव का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा था। बुधवार को चांदी 926 रुपये टूटकर 59,959 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। यह भी पढ़ें : जीवन बीमा भी और गारंटीड रिटर्न भी, जानिए कौन सी कंपनी दे रही है ये सुविधा मंगलवार को भी सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला था। दिल्ली सर्राफा बाजार में यह मामूली गिरावट के साथ 50,686 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी हल्की नरमी के साथ 60,609 रुपये प्रति किलो पर रही थी। स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट के सीनियर कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट नृपेंद्र यादव ने कहा, "सोने की कीमतों पर दबाव जारी रहने की उम्मीद है। इसके लिए 51,100 के स्तर पर रेसिस्टेंस है।" आने वाले दिनों में सोने में बड़ी हलचल तभी दिखेगी जब कोई बड़ी खबर आएगी। मजबूत डॉलर और ट्रेजरी यील्ड का असर सोने पर देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर्स को मौजूदा कीमतों पर लॉन्ग पॉजिशन लेने से बचना चाहिए। उन्हें पर तभी दांव लगाना चाहिए, जब इसकी ट्रेंड को लेकर स्पष्ट संकेत मिल जाए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/E3tgySX
via

No comments:

Post a Comment