Tuesday, June 28, 2022

टाटा मोटर्स 1 जुलाई से बढ़ाएगी कमर्शियल व्हीकल के दाम, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स (Tata Motors)ने मंगलवार को बताया हे कि वह 1 जुलाई से अपने कमर्शियल व्हीकल के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि वह अपने कमर्शियल व्हीकल के दाम में 1.5 से 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी अपनी बढ़ती उत्पादन लागत से निपटने के लिए ये कीमत बढ़ोतरी कर रही है। कपनी से अपने आज आए बयान में कहा है कि ये बढ़ोतरी 1.5 से 2.5 फीसद की सीमा में होगी और 1 जुलाई 2022 से अलग-अलग मॉडल तथा वर्जन के आधार पर पूरे रेंज में लागू होगी। स्टील, एल्युमीनियम और दूसरे मेटल की कीमतों में बढ़त के साथ-साथ अन्य कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण कमर्शियल वाहनो की कीमतों में वृद्धि की जा रही है। बता दें कि इसके पहले अप्रैल में भी टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में 1.1 फीसदी और कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 2 - 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। बढ़ती इनपुट लागत को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए ये बढ़ोतरी की गई थी। Daily Voice : बाजार में अभी और गिरावट मुमकिन, निवेश के लिए बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और इंफ्रा शेयर अच्छे टाटा मोटर्स की घरेलू कमर्शियल व्हीकल बिक्री मई में बढ़कर 31,414 यूनिट हो गई थी जो पिछले साल की समान अवधि में 9,371 यूनिट थी, जबकि इसकी कुल बिक्री मई में लगभग तीन गुना बढ़कर 76,210 यूनिट हो गई थी। जबकि COVID-19 से प्रभावित मई 2021 में कंपनी की कुल बिक्री 26,661 यूनिट रही थी। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस करने के अपने प्रयास के तहत ऑटो दिग्गज टाटा मोटर्स ने पिछले महीने कंपनी ने अपने Ace कॉम्पैक्ट ट्रक का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड कारों, यूटिलिटी व्हीकल, पिक-अप, ट्रकों और बसों का एक लीडिंग ग्लोबल ऑटोमोबाइल निर्माता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dXkgeuG
via

No comments:

Post a Comment