Financial Changes From 1st July 2022: नया महीना शुरू होते ही आपके फाइनेंस से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है। ये नियम टैक्स, स्टॉक मार्केट, एलपीजी सिलेंडर रसोई गैस, आधार-पैन से जुड़े नियम हैं। आधार को पैन से लिंक कराने के चार्ज 1 जुलाई से बढ़ जाएंगे। ऐसे में गैस की बुकिंग, आधार को पैन से लिंक करने और डीमैट अकाउंट की kyc का काम 1 जुलाई से पहले निपटा लें। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डॉक्टरों के लिए आयकर नियम कंपनियों से मुफ्त आइटम प्राप्त करने वाले डॉक्टरों, YouTubers और इन्फ्लुएंसर को 1 जुलाई से उन प्रोडक्ट पर टैक्स चुकाना होगा। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जिन्हें कंपनियों से कार, मोबाइल आदि मिलते उन्हें अब प्रोडक्ट पर 10 फीसदी TDS चुकाना होगा। हालांकि, अगर प्रोडक्ट और सर्विस को कंपनी को वापस कर दिया जाता है, तो यह धारा 194R के तहत नहीं आएगा। आधार-पैन लिंक (Aadhar-PAN Linking) अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक नहीं किया है तो आप 30 जून से पहले लिंक जरूर कर लें। यदि आप 30 जून, 2022 को या उससे पहले अपने पैन को आधार से लिंक करते हैं, तो आपको 500 रुपये का शुल्क देना होगा। 1 जुलाई, 2022 को या उसके बाद पैन-आधार लिंक पूरा होने पर 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 29 मार्च, 2022 के नोटिफिकेशन में कहा था, कि अब पैन-आधार को लिंक करने पर फीस देनी होगी। क्रिप्टोकरेंसी पर TDS (TDS On Cryptocurrency) क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 1 जुलाई 2022 से बड़ा झटका लग सकता है। एक जुलाई 2022 से सभी क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी TDS देना होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने क्रिप्टो को प्रॉफिट में बेचा है या नुकसान में। डीमैट अकाउंट की KYC (Demat Account KYC) अगर आपके पास डीमैट (Demat) और ट्रेडिंग (Trading) अकाउंट (Account) हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। आपको 30 जून 2022 तक अपने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की केवाईसी (KYC) करानी होगी। अगर आपने केवाईसी नहीं कि तो आप 1 जुलाई को शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। यानी, डीमैट की KYC नहीं होने पर 10 दिन बाद आपका डीमैट अकाउंट अस्थायी तौर पर बंद हो सकता है और आप शेयर बाजार से शेयर न ही खरीद पाओगे और न ही बेच पाओगे। दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स पर मिलेगी छूट (Discount On Property Tax In Delhi) अगर आप दिल्ली में अपने घर में रहते हैं, तो आपके लिए जरूरी सूचना है। अगर आप भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा करते हैं तो आज 30 जून 2022 तक जमा कर दें। ऐसा करने पर आप 15 फीसदी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप 30 जून तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करते हैं तो आपको 15 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। 30 जून के बाद आपको डिस्काउंट नहीं मिलेगा। 5 रसोई गैस की कीमतें (LPG Rasoi gas cylinder price) हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की कीमतें तय होती है। 1 जुलाई को घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ सकती है। मंथली एक्सपायरी पर निफ्टी, बैंक निफ्टी पर कहां एक्टिव हैं राइटर्स और जानें जुलाई के लिए प्रशांत सावंत के दमदार स्टॉक्स और सस्ता ऑप्शन
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9AiPVQJ
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
After failing to seize Kyiv or Ukraine's second city Kharkiv, Russia is trying to take the rest of the separatist-claimed Donbas' tw...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
No comments:
Post a Comment