Sunday, May 29, 2022

Sensex की टॉप-10 कंपनियों में 7 की मार्केट वैल्यू ₹1.16 लाख करोड़ बढ़ी, HDFC बैंक को हुआ सबसे अधिक फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से सात का मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-cap) पिछले सप्ताह कुल 1,16,048 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें सबसे अधिक बढ़ोतरी HDFC बैंक के मार्केट कैप में हुई। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), ICICI बैंक, HDFC, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते बढ़ोतरी दर्ज की गई। 24 मई से 27 मई के कारोबारी हफ्ते के दौरान HDFC बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 39,358.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,72,514.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट वैल्यू 23,230.8 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,264.80 करोड़ रुपये और HDFC की 23,141.7 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,22,654.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। ICIC बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 21,047.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,14,298.92 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 5,801 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,18,564.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- Stock Market : इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर, अगर अगले हफ्ते शेयर बाजार में निवेश की है तैयारी इंफोसिस ने सप्ताह के दौरान अपने मार्केट कैप में 2,341.24 करोड़ रुपये जोड़े और उसका वैल्यूएशन 6,14,644.50 करोड़ रुपये रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्यूएशन 1,127.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,525.25 करोड़ रुपये रहा। इसके के उलट, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान 31,761.77 करोड़ रुपये घटकर 17,42,128.01 करोड़ रुपये रह गई। TCS का मूल्यांकन 11,599.19 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 11,93,655.74 करोड़ रुपये रहा। LIC की मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,972.75 करोड़ रुपये घटकर 5,19,630.19 करोड़ रुपये रह गई। बता दें कि बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कुल 558.27 अंक या 1.02 प्रतिशत के लाभ में रहा। टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC, ICICI बैंक, HDFC, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। डिस्क्लेमर –मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6mlTG9X
via

No comments:

Post a Comment