Monday, May 16, 2022

Russia-Ukraine War : मैकडॉनल्ड्स ने रूस से पूरी तरह निकलने का किया ऐलान, 1.4 अरब डॉलर का होगा नुकसान

McDonald's to Exit Russia : अमेरिका की फास्ट-फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स जल्द ही रूसी बाजार से पूरी तरह बाहर निकल जाएगी। उसकी अपने रेस्टोरेंट्स के पूरे पोर्टफोलियों को बेचने की योजना है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह “रूस में मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां के अपने पूरे पोर्टफोलियो को एक स्थानीय खरीदार को बेचने की योजना पर काम कर रही है।” मैकडॉनल्ड्स के नाम का नहीं होगा इस्तेमाल मार्केटवाच के मुताबिक, स्थानीय खरीदार मौजूदा आउटलेट्स में “मैकडॉनल्ड्स के नाम, लोगो, ब्रांडिंग और मेन्यु का उपयोग नहीं करेगा। हालांकि, कंपनी रूस में अपने ट्रेडमार्क बनाए रखना जारी रखेगा।” भारत में एक्सपोर्ट प्रतिबंध के बाद रिकॉर्ड हाई पर पहुंची गेहूं की कीमतें फास्ट फूड कंपनी ने यूक्रेन युद्ध के चलते पहले ही रूस में अपना परिचालन बंद कर दिया था। मैकडॉनल्ड्स ने कहा, रूस में निरंतर बिजनेस जारी रखना उचित नहीं है, न ही यह “मैकडॉनल्ड्स के मूल्यों के अनुरूप है।” 1.4 अरब डॉलर तक जाएंगे बट्टे खाते में चीफ एग्जीक्यूटिव क्रिस केंपजिंस्की ने एक बयान में कहा, “अपने मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता का मतलब है कि हम यहां कारोबार नहीं कर सकते।” Vladimir Putin: इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं व्लादिमीर पुतिन, करीबी दोस्त ने कहा- बहुत कम दिनों के मेहमान हैं रूसी राष्ट्रपति इस क्रम में कंपनी 1.2 अरब डॉलर और 1.4 अरब डॉलर तक के निवेश को बट्टे खाते में डाल सकती है। साथ ही उसे खासा फॉरेन करेंसी लॉस हो सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2koA3G5
via

No comments:

Post a Comment