Saturday, May 14, 2022

PM Kisan: 31 मई तक ट्रांसफर होगी पीएम किसान योजना की किश्त, चेक करें डिटेल्स

PM Kisan: सरकार पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना की 11वीं किश्त 31 मई तक ट्रांसफर कर सकती है। किसान काफी समय से 11वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं।अगर बीते साल का ट्रेंड देखे तो सरकार ने पिछले साल किश्त मई में ट्रांसफर की थी। 31 मई तक सरकार ने e-KYC की डेडलाइन भी तय कर रखी है। 31 मई तक आ सकती है किश्त  सूत्रों के मुताबिक सरकार इस बार इस महीने के अंत यानी 31 मई तक किश्त ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से 11वीं किश्त का पैसा ट्रांसफर करने को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है। किसान चेक करें स्टेटस आप अपना स्टेटस जरूर चेक कर सकते हैं कि उस पर क्या लिखा हुआ है। आपना नाम 11वी किश्त की लिस्ट में है या नहीं। ऐसे चेक करें स्टेटस - पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। - यहां आपको राइट साइड पर Farmers Corner का विकल्प मिलेगा - यहां Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा। - नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आये या नहीं। - आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद Get Data पर क्लिक करें। - यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किश्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। - यदि आपको FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब मतलब है कि आपका अमाउंट प्रोसेस हो रहा है। मोदी सरकार हर साल देती है 6000 रुपये मोदी सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपये पीएम किसान योजना के तहत तीन किश्तों में देती है। सरकार का मकसद किसानों की इनकम दोगुनी करना है। योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर करती है। 4 महीने में एक किश्त आती है और हर किश्त में 2,000 रुपये देती है। अब तक मोदी सरकार 10 किश्त ट्रांसफर कर चुकी है और अब 11वीं किश्त आनी है। व्लादिमीर पुतिन को है 'ब्लड कैंसर'! रूसी राष्ट्रपति के करीबी बिजनेसमैन की बातचीत की रिकॉर्डिंग आई सामने

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TpKrNOI
via

No comments:

Post a Comment