Tuesday, May 24, 2022

Omicron BA.5: भारत में मिला ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.5 का दूसरा केस, BA.4 के भी मिल चुके हैं मरीज

Omicron BA.5 in India: कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.5 का दूसरा केस गुजरात में मिला है। पहला केस रविवार को तेलंगाना में पाया गया था। तेलंगाना में 80 साल का बुजुर्ग मरीज BA.5 से संक्रमित मिला है। सूत्रों के अनुसार, इंडियन सॉर्स कोव-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) आज इसके बारे में आधिकारिक घोषणा करेगा। हाल में दक्षिण अफ्रीका से गुजरात के वडोदरा आया एक अनिवासी भारतीय (NRI) BA.5 से संक्रमित पाया गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में रहने वाला व्यक्ति यहां अपने अभिभावकों से मिलने आया था। वह एक मई को संक्रमित पाया गया था। न्यूजीलैंड चला गया है मरीज वडोदरा नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश पटेल ने पीटीआई को बताया कि निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति 10 मई को न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गया। उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंस के लिए गांधीनगर में एक प्रयोगशाला में भेजा गया था। मंगलवार को मिली रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि व्यक्ति ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.5 से संक्रमित था। ये भी पढ़ें- दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी! अगले 3 दिनों तक इन रूटों पर मुफ्त में कर सकेंगे इलेक्ट्रिक बस की सवारी, जानें पूरी डिटेल डॉ. पटेल ने कहा कि एक मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद व्यक्ति क्वारंटीन में था। न्यूजीलैंड जाने से पहले 10 मई को निगेटिव रिपोर्ट आई। अभी वह व्यक्ति कहां है इस बारे में पता नहीं है। अधिकारी ने कहा कि मरीज में किसी तरह के लक्षण नहीं थे। व्यक्ति के संपर्क में केवल उसके अभिभावक आए थे, जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। BA.4 और BA.5 ने दी भारत में दस्तक INSACOG ने रविवार को पुष्टि की थी कि तमिलनाडु और तेलंगाना में ओमीक्रोन के दो सब-वेरिएंट BA.4 और BA.5 के मामले मिले हैं। इन्साकोग ने एक बयान में कहा कि तमिलनाडु की एक महिला वायरस के सब-वेरिएंट BA.4 से संक्रमित पाई गई है। महिला में हल्के लक्षण हैं और वह वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी है। हैरानी की बात है कि उसने कहीं यात्रा भी नहीं की है। इसके अलावा तेलंगाना में 80 वर्षीय व्यक्ति में BA.5 की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग व्यक्ति में हल्के लक्षण हैं और वह भी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। उन्होंने कहीं यात्रा भी नहीं की है। आपको बता दें कि ओमीक्रोन के बेहद संक्रामक सब-वेरिएंट BA.4 और BA.5 का कई देशों में तेजी से प्रसार हुआ है। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इसकी मौजूदगी की जानकारी मिली थी। बाद में अन्य देशों से भी इसके मामले आए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VjHJq6c
via

No comments:

Post a Comment