Thursday, May 26, 2022

Navjot Singh Sidhu: जेल में क्लर्क का काम करेंगे सिद्धू, बैरक में ही भेज दी जाएंगी फाइलें, कोर्ट ने डाइट चार्ट को दी मंजूरी

कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने जेल में स्पेशल डाइट (Special Diet) की मांग की थी। 1988 के रोड रेज मामले (Road Rage Case) में सिद्धू को एक साल जेल की सजा मुकर्रर हुई है। आत्मसमर्पण करने के तीन दिन बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए पटियाला के राजिंद्र अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उन्होंने स्पेशल डाइट की मांग की थी। 58 साल के पूर्व क्रिकेटर ने 20 मई को एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण किया था। इसके उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। NDTV ने जेल अधिकारियों के हवाले से बताया, "सिद्धू जेल में अपने सेल से क्लर्क का काम करेंगे। सुरक्षा कारणों से उन्हें बाहर काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और फाइलें उनके बैरक में ही भेज दी जाएंगी। उन्हें यह भी सिखाया जाएगा कि अदालत के लंबे फैसलों को कैसे पढ़ा जाए और जेल रिकॉर्ड कैसे कलेक्ट किया जाए।" जेल में पहले तीन महीने कैदियों को बिना वेतन के ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद उन्हें अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड और स्किल्ड कैटेगरी में बांट दिया जाता है और फिर उसी हिसाब से प्रतिदिन 30 से 90 रुपए का वेतन दिया जाता है। मजदूरी सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। कारावास के तीसरे दिन सिद्धू को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनके वकील एचपीएस वर्मा के मुताबिक, सिद्धू गेहूं, चीनी, मैदा और खाने की कुछ दूसरी चीजें नहीं खा सकते हैं। राहुल गांधी की खतरनाक कोशिश फिर असफल! क्यों वैश्विक मंचों पर 'आत्मघाती मुद्रा' में आ गए कांग्रेस के युवराज? वर्मा ने कहा, "वह जामुन, पपीता, अमरूद, डबल टोंड दूध और खाने की ऐसे चीज ले सकते हैं, जिनमें फाइबर और कार्बोहाइड्रेट न हों।" उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का एक बोर्ड अस्पताल में सिद्धू का पूरा मेडिकल चेकअप करेगा। अदालत ने मंगलवार को डॉक्टरों के एक पैनल की तरफ से सुझाए गए सात-मील डाइट चार्ट को मंजूरी दे दी। कांग्रेस नेता एम्बोलिज्म जैसी मेडिकल कंडीशन से पीड़ित हैं और उन्हें लीवर की बीमारी है। 2015 में, सिद्धू ने दिल्ली के एक अस्पताल में एक्यूट डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) का भी इलाज कराया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/egGszUO
via

No comments:

Post a Comment