Saturday, May 7, 2022

LIC IPO: चौथे दिन रिटेल पोर्शन पूरा भरा, 1.66 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, जानिए क्या चल रहा है GMP

LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का इश्यू चौथे दिन तक 1.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के 16.82 करोड़ शेयरों के बदले 26.83 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई गई है। चौथे दिन रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन पूरी तरह भर गया। 7 मई तक रिटेल पोर्शन 1.46 गुना सब्सक्राइब हो गया। वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से में 3.54 गुना बुकिंग हुई है। जबकि पॉलिसीहोल्डर्स का पोर्शन 4.67 गुना भर गया है। जबकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 67% बुक हुआ है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 108% सब्सक्राइब हुआ है। क्या चल रहा है ग्रे मार्केट प्रीमियम? LIC का इश्यू शनिवार और रविवार दोनों दिन खुला है। ग्रे मार्केट में LIC के शेयरों का प्रीमियम 42 रुपए चल रहा है। कंपनी का इश्यू प्राइस 902-949 रुपए है। इस हिसाब से कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 991 (949+42) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। कब होगा अलॉटमेंट? कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 12 मई को होने वाला है। वहीं इसके शेयरों की लिस्टिंग 17 मई को होने वाली है। सरकार इस इश्यू में 3.5% हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। LIC के इश्यू में शनिवार और रविवार को खुले हैं। LIC के IPO का सब्सक्रिप्शन बेहतर करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। इसका मतलब है कि अगर आप व्यस्तता के चलते इस आईपीओ में बोली नहीं लगा पा रहे हैं तो आप संडे को भी बोली लगा सकते हैं। NSE ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है। ससे पहले स्टॉक एक्सचेंजों ने कहा था एलआईसी का इश्यू शनिवार को भी खुला था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HO9JDse
via

No comments:

Post a Comment