Saturday, May 7, 2022

Alina Kabaeva: कौन हैं व्लादिमीर पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड अलीना, जिन्हें कहा जाता है रूस की 'सीक्रेट फर्स्ट लेडी'

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की कथित गर्लफ्रेंड और पूर्व रूसी जिमनास्ट अलीना काबेवा (Alina Kabaeva) के खिलाफ यूरोपीय यूनियन (EU) कार्रवाई कर सकता है। समाचार एजेंसी AFP ने बताया कि यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों की छठी सूची में काबेवा का नाम भी प्रस्तावित है। इस प्रस्ताव में अलीना काबेवा को नेशनल मीडिया ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का अध्यक्ष बताया गया है। नेशनल मीजिया ग्रुप एक होल्डिंग कंपनी है जो रूस के लगभग सभी मीडिया में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखती है। प्रस्ताव में कहा गया है कि पूर्व जिमनास्ट पुतिन की बेहद करीबियों में से एक हैं और दोनों के बीच रोमांटिक संबंध हैं। अलिना पर लग सकता है बैन यूक्रेन पर रूस के हमले के दो महीने बाद अलिना का नाम इस फेहरिस्‍त में शामिल करने पर जबरदस्‍त मंथन चल रहा है। अमेरिकी चैनल CNN ने बताया कि हाल ही में अलीना काबेवा ने रूसियों से यूक्रेन पर अपने देश के हमले का समर्थन करने का आग्रह किया था। ये भी पढ़ें- Cyclone: एक और चक्रवाती तूफान का मंडराया खतरा, IMD ने किया अलर्ट- इन राज्यों में भारी बारिश होने के आसार हालांकि, यूरोपीय संघ ने अभी तक काबेवा पर प्रतिबंधों के प्रस्ताव के मसौदे को मंजूरी नहीं दी है। CNN ने यूरोपीयन डिप्‍लोमेट के सूत्रों के हवाले से बताया है कि काबेवा का नाम इस लिस्‍ट में शामिल करने के लिए प्रपोज किया गया है। हालांकि, अभी तक उनका का नाम इस लिस्‍ट में शामिल करने के इस प्रपोजल पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। EU में शामिल देश कभी भी इस लिस्ट से किसी भी नाम को हटाने या उसमें जोड़ने का निर्णय ले सकते हैं। यदि काबेवा के खिलाफ प्रतिबंधों को मंजूरी दी जाती है, तो उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और उसके यूरोपीय संघ में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। कौन हैं अलीना काबेवा? आपको बता दें कि काबेवा का नाम कथित तौर पर रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की गर्लफ्रेंड के तौर पर लिया जाता है। काबेवा ओलंपिक पदक विजेता जिमनास्ट हैं। वह कथित तौर पर एक युवा जिमनास्ट के रूप में व्लादिमीर पुतिन से मिली थीं। रूस की 'सीक्रेट फर्स्ट लेडी' कही जाने वाली अलीना 2004 के एथेंस ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। 13 साल की उम्र में उन्होंने डेब्यू किया था और अपना पहला वर्ल्ड टाइटल (रोप) 1998 में जीता था। इसके बाद 2001 और 2002 में यूरोपीयन चैंपियनशिप में भी उन्हें कई मेडल मिले। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुतिन के साथ जुड़ने के बाद उनकी दौलत में भारी बढ़ोतरी हुई है। पुतिन से जुड़ने के बाद दौलत में बेतहाशा बढ़ोतरी द वॉल स्ट्रीट जर्नल में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन से करीबी के कारण काबेवा और उनके परिवार को व्यक्तिगत लाभ मिले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन से जुड़ने के बाद उनकी दौलत में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, रूसी राष्ट्रपति ने उनके साथ रोमांटिक संबंधों से इनकार किया है। अलीना रूसी समर्थित मीडिया ग्रुप 'द नेशनल मीडिया ग्रुप' का नेतृत्व भी करती हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EA8rBCy
via

No comments:

Post a Comment