Monday, May 9, 2022

शेयरखान को टाटा ग्रुप के इस मल्टीबैगर स्टॉक में है जबरदस्त तेजी आनी की उम्मीद, जानिए क्या है टारगेट और स्टॉपलॉस

टाटा पावर का शेयर 2022 के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक रहा है। इस साल अब तक टाटा पावर का शेयर 110 रुपये से बढ़कर 230 रुपये के लेवल पर आ गया है। यानी कैलेंडर ईयर 2022 में अब तक इस शेयर में 110 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि अब तक आए इस उछाल के बावजूद शेयर खान अभी भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश बना हुआ है। शेयर खान का मानना है कि लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक में 315 रुपये का तक स्तर देखने को मिल सकता है। टाटा पावर का आज का भाव 230 रुपये के आसपास है। इसका मतलब यह है कि शेयर खान को इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म में 37 फीसदी तक की तेजी आनी की उम्मीद है। शेयर खान ने टाटा पावर के चौथी तिमाही के नतीजों पर अपनी राय देते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा सालाना आधार पर 66.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 653 रुपये पर रहा है। जो कि उसके अनुमान से 4 फीसदी ज्यादा है। कंपनी को हायर डिविडेंड इनकम और CGPL से मिले मर्जर का फायदा मिला है। अडानी ग्रुप का यह मल्टीबैगर स्टॉक 1 हफ्ते में 20 फीसदी टूटा, एक्सपर्ट्स से जानिए अब इसमें क्या हो निवेश रणनीति कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार में भी जबरदस्त मजबूती देखने को मिली है। हालांकि इस अवधि में कंपनी के कोल माइनिंग बिजनेस से निराशा हुई है। इसके मुनाफे में तिमाही आधार पर 26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 159 करोड़ रुपये पर रही है। इसके अलावा कंपनी के मार्च के कोल वॉल्यूम में बारिश का असर भी देखने को मिला है। शेयर खान का कहना है कि टाटा पावर का फोकस कंपनी रिन्यूएबल बिजनेस और कारोबार के पुनर्गठन पर है। आगे ये कंपनी के लिए फायदेमंद साबित होगे। कंपनी अपने कारोबार में रिन्यूएबल बिजनेस की हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस कर रही है। ऐसे में शेयर खान ने टाटा पावर पर Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए अपने टारगेट को 315 रुपये पर बरकरार रखा है। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fE8YQwp
via

No comments:

Post a Comment