सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने रविवार को एलॉन मस्क (Elon Musk) को भारत में निवेश करने की एक खास सलाह दी है। पूनावाला ने टेस्ला (Tesla) इलेक्ट्रिक कारों के मैन्यूफैक्चरिंग के लिए भारत में निवेश करने को आमंत्रित किया और कहा कि यह उनका अबतक का सबसे जबरदस्त निवेश (Investment) होगा। मस्क ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर की डील कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए पहले भी भारत से इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने स्थानीय विनिर्माण (Local Manufacturing) पर जोर दे रही है। पूनावाला ने ट्विटर पर मस्क को ट्वीट करते हुए पोस्ट किया, "अगर ट्विटर खरीदने की आपकी डील पूरी नहीं होती, तो उसमें से कुछ पूंजी टेस्ला कारों के हाई क्वालिटी वाले और बड़े पैमाने पर मैन्यूफैक्चरिंग के लिए भारत में निवेश करने के बारे में विचार करें।" उन्होंने आगे लिखा, "मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि यह आपका सबसे जबरदस्त निवेश होगा।" Hey @elonmusk just in case you don't end up buying @Twitter, do look at investing some of that capital in INDIA for high-quality large-scale manufacturing of @Tesla cars. I assure you this will be the best investment you'll ever make. — Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) May 8, 2022 पिछले महीने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि अगर टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के भारत में बनाने के लिए तैयार है, तो इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन कंपनी कारें चीन से इंपोर्ट न करे। Tata Group के चेयरमैन ने साउथ मुंबई में 98 करोड़ रुपये का खरीदा डुप्लेक्स, पहले इसी में रेंट पर रहते थे मस्क ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि टेस्ला भारत में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगा सकती है। बशर्ते उसे देश में इंपोर्टेट वाहनों के जरिए सफलता मिल जाए। उन्होंने कहा था कि टेस्ला भारत में अपनी गाड़ियां उतारना चाहती है, लेकिन किसी भी दूसरे बड़े देश की तुलना में यहां इंपोर्ट ड्यूटी सबसे ज्यादा है। देश में पूरी तरह से इंपोर्टेट कारों पर लागत, बीमा और मालभाड़ा मिलाकर 100 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LKC7Gj4
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment