Sunday, May 29, 2022

ओवैसी के 'दुल्हन' वाले बयान पर शिवसेना का पलटवार, कहा- 'महिलाओं को लेकर इनकी सोच BJP से अलग नहीं'

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की "दुल्हन" वाली टिप्पणी पर पलटवार किया है। चतुर्वेदी ने कहा कि ओवैसी को "महिलाओं को सिर्फ दुल्हन के तौर पर देखने की सनक है" और महिलाओं को लेकर उनकी मानसिकता "बीजेपी से बहुत अलग नहीं है।" ओवैसी ने महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें नहीं पता कि इन तीनों में से दुल्हन कौन है। प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट में कहा, "असदुद्दीन ओवैसी की दुल्हनों को लेकर जुनून जारी है। पहले मुगल पत्नियों को लेकर दिया गया उनका बयान और अब भिवंडी का बयान तो यही बताता है।" बुल्ली बाई और सुल्ली डील ऐप के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मैं फिर से कह रह हूं कि जब इन ऐप पर महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था, तब ये गायब थे और अभी भी महिलाओं को सिर्फ दुल्हन के तौर पर देखने की इनकी धुन जारी है और महिलाओं को लेकर इनकी मानसिकता बीजेपी से अलग नहीं है।" बता दें कि ओवैसी ने महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली के दौरान कि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं से शिवसेना और बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए AIMIM को वोट देने की अपील की थी, लेकिन चुनाव के बाद एनसीपी ने उद्धव ठाकरे की पार्टी से "शादी कर ली"। ओवैसी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि तीनों पार्टियों में से कौन दुल्हन है।" यह भी पढ़ें- PM केयर्स फॉर चिल्ड्रेन: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को कल स्कॉलरशिप-हेल्थ कार्ड सौंपेगे पीएम मोदी, जानिए डिटेल ओवैसी ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं करने के लिए NCP चीफ शरद पवार की भी आलोचना की, जैसा कि उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत के लिए किया था। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में गिरफ्तार किया है। "बीजेपी, एनसीपी, कांग्रेस, एपी धर्मनिरपेक्ष दल हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें जेल नहीं जाना चाहिए, लेकिन कोई मुस्लिम पार्टी का सदस्य जाए तो ठीक है। NCP नेता शरद पवार पीएम मोदी से मिलने जाते हैं और उनसे संजय राउत के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आग्रह करते हैं। मैं NCP के कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि पवार ने नवाब मलिक के लिए ऐसा क्यों नहीं किया।" ओवैसी ने आगे कहा, "क्या नवाब मलिक संजय राउत से कम हैं? मैं शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि आपने नवाब मलिक के लिए क्यों नहीं बोला? क्या इसलिए कि वह मुस्लिम हैं? क्या संजय और नवाब बराबर नहीं हैं?"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/u30c6MO
via

No comments:

Post a Comment