Wednesday, May 4, 2022

60 साल के बाद मिलेगी पेंशन, मोदी सरकार देती है गारंटी, बैंक खाते में आएंगे 36000 रुपये

PM Shram Yogi MaanDhan Yojana: असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों, स्वरोजगार और छोटे व्यापारियों को सरकार पेंशन देती है। इस सेक्टर से जुड़े लोगों को सरकार की योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM Shram Yogi MaanDhan Yojana) से जुड़ना होगा। इस योजना में उम्र के मुताबिक 55 से 200 रुपये तक महीना देना होता है। 60 साल के बाद आपको हर महीने 3,000 रुपये पेंशन देने की गारंटी सरकार देती है। ये लोग कर सकते हैं आवेदन प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत स्वरोजगार और छोटे व्यापारी आवदेन कर सकते हैं। इस योजना के तहत मजदूरों, ईंट-भट्टों पर काम करने वाले या निर्माण कामों से जुड़े लोगों, जूते चप्पल बनाने वाले, घरेलू वर्कर्स, रिक्शा चलाने वाले, बिना जमीन वाले मजदूर, बीड़ी वर्कर्स जैसे सभी पेंशन पा सकते हैं। आवेदन करने वाले की मासिक आय 15000 रुपये से कम होनी चाहिए।   60 वर्ष की आयु होने पर ₹3000 मासिक पेंशन पाए, आयु के अनुसार लघु व्यापारी और स्वरोजगारी सिर्फ ₹55 से ₹200 तक मासिक योगदान दें... राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़ने के लिए https://t.co/qzBx0cvxZK पर जाएं।@byadavbjp @Rameswar_Teli @AmritMahotsav @PMOIndia pic.twitter.com/UCn1GOHjOV — Ministry of Labour (@LabourMinistry) April 30, 2022 मिलते हैं ये फायदे केंद्र सरकार की इस योजना से जुड़कर 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन दी जाती है। इस बीच अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन के तौर पर 50 फीसदी पेंशन पति या पत्नी को दी जाती है। करना होगा इतना निवेश प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अप्लाई करने वाले की उम्र 18-40 साल के बीच होनी चाहिए। उन्हें 55 रुपये से लेकर 200 रुपये हर महीने 60 साल तक देना होगा। 60 साल उम्र पूरी होने के बद पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। ये लोग नहीं कर सकते अप्लाई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अप्लाई करने वाले लोग कोई संगठित क्षेत्र में काम करने वाला कर्मचारी नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही EPFO, NPS और ESIC के सदस्य इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते।   LIC IPO Live Updates: RBI ने रेपो रेट बढ़ाया, सेंसेक्स 1000 अंक फिसला

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DdOvUYS
via

No comments:

Post a Comment