Sunday, May 22, 2022

इस महीने अपने बैंक अकाउंट में जरूर रखें 342 रुपये, नहीं तो लग सकता है 4 लाख रुपये का झटका

बहुत से लोग हैं जिनके बैंक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस भी नहीं रह पाता है। खर्च अधिक होने के चलते कभी-कभी नाम मात्र का ही पैसा अकाउंट में बच पाता है। ऐसे में कुछ लोगों को लंबी चपत भी लग जाती है। अगर आप सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) के लाभार्थी हैं तो फिर आपको अपने बैंक अकाउंट में 31 मई तक 342 रुपये जरूर बैलेंस रखना होगा। हर साल प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima) का प्रीमियम 31 मई से पहले जमा करना होता है। इसके बाद ही यह योजना अगले साल के लिए रिन्यू होती है। अगर आपके अकाउंट में दोनों योजनाओं के लिए 342 रुपये का बैलेंस नहीं रहेगा तो आप इसका प्रीमियम नहीं भर पाएंगे। जानिए क्या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक सरकारी सुरक्षा बीमा योजना है। इसमें सालाना 330 रुपये का प्रीमियम भरने पर 2 लाख का इंश्योरेंस कवर मिलता है। इस स्कीम का लाभ 18 से 50 साल तक के लोग उठा सकते हैं। यह स्कीम 1 जून से 31 मई तक वैलिड रहती है। इसके बाद मई में 330 रुपये जमा होने के बाद स्कीम रिन्यू हो जाती है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भी एक सरकारी बीमा योजना है। जिसके जरिए अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वह दिव्यांग हो जाता है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है। वहीं आशिंक रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायतमा मिलती है। इसके लिए हर साल 12 रुपये प्रीमियम भरना होता है। इसे 31 मई से पहले देना होगा।

Electric Car खरीदना चाहते हैं? यह सरकारी बैंक दे रहा सस्ता लोन

ऑटो डेबिट के जरिए जमा होता है प्रीमियम बता दें कि अगर आपने दोनों स्कीम खरीद ली है तो इन दोनों को रिन्यू कराने के लिए कुल 342 रुपये की जरूरत होगी। यह प्रीमियम आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट सिस्टम (Auto Debit System) के जरिए खुद ही कट जाते हैं। ऐसे में अगर आपके अकाउंट में 342 रुपये से कम का बैलेंस है तो यह पॉलिसी रिन्यू नहीं होगी और आपको नुकसान हो सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lgGKmUr
via

No comments:

Post a Comment