Monday, May 9, 2022

एक्सिस सिक्योरिटीज के 3 टॉप पिक्स जिनमें हो सकती है छप्पर फाड़ कमाई

ग्लोबल स्तर पर महंगाई के बढ़ते दबाव, महंगाई से निपटने के लिए दुनिया भर के अहम केंद्रीय बैंकों की कठोर होती मौद्रिक नीति और रूस-यूक्रेन युद्ध के लंबे खिंचने के साथ ही ग्लोबल बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजार भी इसका अपवाद नहीं है। बाजार में छाई इस सुस्ती के बावजूद एक्सिस सिक्योरिटीज ने 3 ऐसे स्टॉक पर अपना भरोसा जताया है जिसमें उसको आगे जोरदार तेजी आने की उम्मीद है। बाजार पर अपनी राय देते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि निफ्टी 16600-15700 के दायरे में नेगिटव रुझान के साथ कारोबार करता दिखा है। इसका डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडिकेटर RSI नीचे की तरफ रुख किए हुए है और यह अपने रिफरेंस लाइन के नीचे कारोबार कर रहा हैजो बाजार में कमजोरी का संकेत है। कमजोरी के इस माहौल में भी अपनी टॉप स्टॉक्स पिक्स के तौर पर एक्सिस सिक्योरिटी ने Hero MotoCorp,Coromandel International और Power Grid Corporation of India पर अपना भरोसा जताया है। आइए डालते हैं इन पर एक नजर। Hero Moto: एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि इस स्टॉक का डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडिकेटर RSI पॉजिटिव क्रॉस ओवर के साथ बुलिश मोड में नजर आ रहा है जो नियर टर्म में इसमें तेजी आने का संकेत है। यह स्टॉक हमें 2,750-2,850 रुपये की तरफ जाता नजर आ सकता है। एक्सिस सिक्योरिटीज की राय है कि 2,560-2,510 के रेंज में मिलने पर इस स्ट़ॉक में 2395 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खऱीदारी करनी चाहिए। Coromandel International: एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि वीकली चार्ट पर यह स्टॉक तेजी के मूड में नजर आ रहा है। यह हायर टॉप और हायर बॉटम की सिरीज बना रहा है । इसके साथ ही हर रैली पर बढ़ता वॉल्यूम इस शेयर में आगे और मजबूती आने का संकेत है। एक दूसरा टेक्निकल इंडिकेटर RSI भी पॉजिटिव क्रॉस ओवर के साथ तेजी के संकेत दे रहा है। यह स्टॉक हमें 965-1000 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है। 900-882 रुपये के रेंज में मिलने पर स्टॉक में खरीदारी करें। इसके लिए 855 रुपये का स्टॉप लॉस जरुर रखें। Tata Steel के शेयरों पर है एक्सिस सिक्योरिटीज को जबरदस्त भरोसा, बनाया अपना स्टॉक पिक फॉर द वीक Power Grid: जब तक यह स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 day SMA के ऊपर बना हुआ है। तब तक इसमें तेजी की उम्मीद है। RSI इंडिकेटर भी इसमें तेजी के संकेत दे रहा है। आगे यह शेयर हमें 255-265 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है। 236-232 रुपये के रेंज पर मिलने में इसमें खरीदारी करें इसके लिए 221 रुपये पर स्टॉप लॉस जरुर लगाएं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fVi0Szv
via

No comments:

Post a Comment