सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) के हाई प्रोफाइल निवेशकों में शामिल एक सऊदी राजकुमार (Saudi prince) ने एलॉन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर को खरीदने के ऑफर को ठुकरा दिया है। अल वालीद बिन तलाल अल सउद (Al Waleed bin Talal Al Saud) ने कहा कि एलॉन मस्क ने जिस कीमत पर ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव दिया है, वह बहुत कम है। मस्क के ऑफर पर क्या बोले सऊदी राजकुमार अल वालीद बिन तलाल अल सउद ने शुक्रवार तो एक ट्वीट में कहा, "एलॉन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव दिया है। ट्विटर की भविष्य में ग्रोथ की संभावनाओं को देखें, तो मुझे नहीं लगता कि ये ऑफर कहीं से भी ट्विटर की वास्तविक वैल्यू के करीब है।" उन्होंने आगे कहा, "ट्विटर के सबसे बड़े और लंबी अवधि के शेयरहोल्डरों में से एक होने के नाते मैं और किंगडम होल्डिंग कंपनी इस ऑफर को अस्वीकार करते हैं।" बता दें कि किंगडम होल्डिंग कंपनी (KHC) एक इनवेस्टमेंट कंपनी है, जिसकी स्वामित्व तलाल के पास है। यह भी पढ़ें- Reliance Industries पर मोतीलाल ओसवाल है बुलिश, दिया 2,880 रुपये का टारगेट, जानिए क्या है वजह मस्क ने सऊदी राजकुमार से पूछे दो सवाल एलॉन मस्क ने इसके जवाब में सऊदी के शाही परिवार से आने वाले अल वालिद बिन तलाल से दो सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा, "किंगडम के पास ट्विटर की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से कितनी हिस्सेदारी है? और पत्रकारों को बोलने की आजादी को लेकर किंगडम के क्या विचार हैं?" अल वालीद बिन तलाल अल सउद और एलॉन मस्क के ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं- Interesting. Just two questions, if I may. How much of Twitter does the Kingdom own, directly & indirectly? What are the Kingdom’s views on journalistic freedom of speech? — Elon Musk (@elonmusk) April 14, 2022 सऊदी पर फ्री स्पीच को लेकर उठते रहे हैं सवाल बता दें कि सऊदी अरब की गिनती दुनिया के उन देशों में होती है, जहां प्रेस की आजादी सबसे कम है। सऊदी अपने अक्सर अपने आलोचकों को जेल में डालने को लेकर सुर्खियों में रहता है। हाल ही में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में भी सऊदी सरकार का नाम आया था। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर तुर्की स्थित सऊदी दूतावास में जमाल खशोगी की हत्या की गई थी। ट्विटर के पास फ्री स्पीच का प्लेटफॉर्म बनने की संभावना: मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मक्स ने ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर खरीदने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि ट्विटर के पास फ्री स्पीच का मंच बनने की संभावना है और वह इसे आगे बढ़ाएंगे। ट्विटर ने कहा है कि वह मस्क के ऑफर का मूल्यांकन कर रहा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8J2jaYI
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
No comments:
Post a Comment