Wednesday, April 13, 2022

Tata Steel ने S&T Mining में खरीदी SAIL की हिस्सेदारी, 2 प्रतिशत बढ़ी स्टॉक की चमक

टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Ltd) के शेयर मंगलवार से ही फोकस में हैं। कंपनी ने कल घोषणा की थी कि उसने एसएंडटी माइनिंग (S&T Mining) में सरकार कंपनी सेल (SAIL) की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी के मुताबिक यह अधिग्रहण Tata Steel के पोर्टफोलियो सरलीकरण और रिस्ट्रक्चरिंग योजना का भाग है। आज सुबह शुरुआती कारोबार में शेयर 2 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार करता दिखा। दोपहर 12 बजे बीएसई पर कंपनी का शेयर बढ़त गंवाते हुए 0.06 प्रतिशत या 0.85 अंक नीचे 1319.70 के स्तर पर आ गया। टाटा स्टील ने कहा था कि उसने S&T Mining Co Ltd. में Steel Authority of India Limited (SAIL) की पूरी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक करार किया है। अब S&T Mining Co टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है। टाटा स्टील ने बीएसई को एक फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने कल यानी 11 अप्रैल, 2022 को S&T Mining Co में सेल की संपूर्ण इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली है। Mrs Bectors Food Specialities में 10% की गिरावट, बड़ी मात्रा में शेयरों में हुई खरीद-फरोख्त CNBCTV18.com की खबर के मुताबिक एस एंड टी माइनिंग का गठन टाटा स्टील और सेल के बीच 50:50 के ज्वाइंट वेंचर के रूप में किया गया था। इस ज्वाइंच वेंचर का लक्ष्य कोयला ब्लॉक प्राप्त करना, उसकी खोज करना, रेग्युलेटरी परमिट एवं लाइसेंस प्राप्त करना, माइन डेवलपमेंट, निर्धारित ब्लॉक से कोयला निकालना और खनन करना था। हालांकि इसके बाद 2018-19 से S&T माइनिंग का काम बंद है। इस बीच टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड (Tata Steel Mining Ltd (TSML) ने कर्ज में डूबे रोहित फेरो-टेक लिमिटेड (Rohit Ferro-Tech Ltd ) को 617.12 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इस खरीदारी के लिए टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड को इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रक्रिया को पूरा करने की आवश्यकता हुई। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eRKLo1Y
via

No comments:

Post a Comment