Tuesday, April 5, 2022

Omicron Symptoms: कैसे पहचाने कि सर्दी है या कोरोना, इन लक्षणों के दिखते ही हो जाएं अलर्ट

देश में भले ही नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी गिरावट आ गई हो, लोगों का सामान्य जन जीवन फिर से पटरी पर लौटने लगा हो, लेकिन अभी भी इस महामारी से सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को अभी ध्यान देने की जरूरत है कि कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है, बल्कि इसके नए-नए वेरिएंट पैदा हो रहे हैं और कई यूरोपीय देशों में तबाही का कारण बने हुए हैं। चीन, साउथ कोरिया में तो कोरोना महामारी के चलते हालात बेहद खस्ता हो चुके हैं। चीन का शंघाई शहर बुरी तरह से कोरोना की मार झेल रहा है। कोरोना महामारी की पिछली लहर में सर्दी-खांसी और बुखार इसके सबसे आम लक्षणों में से एक थे। ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों (omicron cases) के बीच इसके लक्षण की भी पहचान होना बेहद जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सर्दी जुकाम होने पर इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसके प्रति सतर्क होना बेहद जरूरी है। जानिए ओमीक्रोन के लक्षण ओमीक्रोन के सामान्य लक्षणों की बात करें, तो अधिकतर मरीजों में बहती नाक, सिरदर्द, थकान (हल्का या गंभीर), छींक आना और गले में खराश जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। ओमीक्रोन जिस तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से इसके लक्षण भी बदल रहे हैं। एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि कोरोना वायरस के किसी भी लक्षण को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। कोरोना के लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं इसलिए जांच करानी बेहद जरूरी है। सर्दी, खांसी और बुखार के अलावा भी अगर किसी को कुछ अजीब लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो सतर्क रहने की जरूरत है। Infectious Disease and Epidemiology Journal में प्रकाशित एक स्टडी में कहा गया है कि जिन लोगों को वैक्सीन लग गई गई है और वो भी ओमीक्रोन से संक्रमित हो सकते हैं। उनमें खांसी आना, नाक बहना, गले में खराश, सिर दर्द, मांशपेशियों में दर्द, बुखार और छींक आना जैसे ये 8 लक्षण नजर आ सकते हैं। इस देश में कोविड के नए वेरिएंट XE की दस्तक से मचा हड़कंप, जानिए XD, XE और XF में कौन है जानलेवा ओमीक्रोन के शुरुआती लक्षण अगर किसी व्यक्ति को थकान होना, चक्कर आना, बेहोशी जैसी अलग-अलग नजर आते हैं तो अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहिए। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे लक्षण दिखाई देने का मतलब है कि आप हो सकता है कि आप कोरोना संक्रमित हो चुके हों। वहीं ओमीक्रोन से संक्रमित होने पर थकान महसूस करने के अलावा, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, धुंधला दिखाई देना, भूख न लगना जैसे लक्षण भी नजर आते हैं। कोविड ओमीक्रोन से पीड़ित होने पर व्यक्ति को भूख में कमी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कुछ मरीज खाना छोड़ रहे हैं। अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए। कैसे पता करें कि ओमीक्रोन है या फ्लू अगर किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें तुरंत कोरोना टेस्ट कराना चाहिए या फिर जब तक ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो आइसोलेशन में रहना चाहिए। इससे कोरोना प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cJijqTC
via

No comments:

Post a Comment