Tuesday, April 5, 2022

Dogecoin : Elon Musk ने ट्विटर में लगाए अरबों डॉलर और भागने लगी यह क्रिप्टोकरेंसी, जानिए क्या है लिंक

Elon Musk : टेस्ला (Tesla) इंक के सीईओ एलॉन मस्क के ट्विटर (Twitter) में अरबों डॉलर के निवेश और क्रिप्टोकरेंसी डॉजकाइन (Dogecoin) की कीमतों में दमदार उछाल के बीच क्या कोई लिंक है। इस बाजार के एक्सपर्ट्स तो इसी ओर संकेत कर रहे हैं। दरअसल, यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले कुछ हफ्तों से खासी सुर्खियों में है। दुनिया की सबसे बड़ी मेमेटोकन (memetoken) में पिछले तीन हफ्तों में 40 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है। हाल में यह खबर सामने आई कि एलॉन मस्क (Elon Musk) की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (micro blogging website Twitter) में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी है। इससे मस्क कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए हैं। एलॉन मस्क को कहा जाता है ‘डॉज फादर’ ट्विटर में मस्क की स्टेक की खबर से Dogecoin की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही ही, साथ ही सट्टेबाज इस मेमेटोकन पर तगड़े दांव लगा रहे हैं। एलॉन मस्क को उनके चाहने वाले ‘डॉज फादर’ (Doge Father) कहकर भी पुकारते हैं। मस्क समय-समय पर इस कॉइन को सपोर्ट करते रहे हैं। Meesho लाएगी अपना 'सुपरस्टोर', मुख्य ऐप में जुड़ जाएगा कंपनी का ग्रॉसरी बिजनेस पिछले 24 घंटों में 5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ मंगलवार को डोजकॉइन (Dogecoin) 0.1553 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। कॉइनमार्केटकैप (Coinmarketcap) से मिले डाटा के मुताबिक, लंबे समय के बाद Dogecoin की मार्केटकैप बढ़कर 20 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। अपने आल टाइम हाई से 77 फीसदी है नीचे हालांकि, यह क्रिप्टो टोकन (crypto token) अपने जून, 2021 के आल टाइम हाई 0.6848 डॉलर से 77 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। इस साल यानी 2022 में यह क्रिप्टो टोकन लगभग 20 फीसदी टूट चुका है। Elon Musk ने याद किया वो दिन, जब अरबपति चार्ली मंगेर ने कहा था, "फेल हो जाएगी Tesla" हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि डोजकॉइन (Dogecoin) में तेजी जारी रहने का अनुमान है और टेक्निकल और फंडामेंटल बेसिस पर मजबूती बनी रहेगी। जियोटस क्रिप्टो एक्सचेंज (Giottus Crypto Exchange) के सीईओ विक्रम सुबुराज ने कहा कि एलॉन मस्क के ट्विटर में निवेश से डोजकॉइन को मंदी के स्ट्रक्चर से ब्रेकआउट मिला है। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के चार्ट के आधार पर कहा, “Dogecoin ने रेजिस्टैंस को छुआ है और उसे सपोर्ट मिला है। 0.175 डॉलर और 0.195 डॉलर के रेजिस्टैंस से ऊपर निकलने पर इसमें आगे मजबूती के संकेत मिलेंगे।”    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/wjbMdlF
via

No comments:

Post a Comment