टॉप के भारतीय कंपनी समूह अडानी ग्रुप (Adani Group) और पिरामल हेल्थकेयर (Piramal Healthcare) सार्वजनिक क्षेत्र की दवा कंपनी, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (HLL Lifecare limited (HLL) को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं। News18.com ने ये खबर छापी है। देश की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च फर्म, अकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स (Akums Drugs and Pharmaceuticals) भी उन कंपनियों में से एक है, जिन्होंने HLL को खरीदने में रुचि दिखाई है। बता दें कि गर्भनिरोधक ब्रांडों और दवाओं के अलावा HLL अपने प्रसिद्ध कंडोम ब्रांड मूड्स (condom brand, Moods) के लिए जानी जाती है। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) ने 14 दिसंबर को केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (central public sector enterprise (CPSE) में सरकार की 100% हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की थी। करीब 100 स्मॉलकैप्स में आई 10-25% की तेजी, उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में बाजार में दिखी रैली DIPAM के सचिव तुहिन कांता पांडे (DIPAM secretary Tuhin Kanta Pandey) ने 14 मार्च को ट्वीट किया था, "एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (HLL) के निजीकरण के लिए कई एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट प्राप्त हुए हैं। इसके बाद लेनदेन अगले चरण में बढ़ गया है।" इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सरकारी अधिकारी ने News18.com से कहा, "करीब सात कंपनियों ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जमा किया है। ये सभी काफी प्रसिद्ध और प्रतिस्पर्धी कंपनियां हैं।" सूत्रों ने कहा “शीर्ष नामों में अडानी ग्रुप, पिरामल हेल्थकेयर, अकम्स इंडिया शामिल हैं। दौड़ में शामिल अन्य तीन कंपनियां दक्षिण भारत से हैं। इन कंपनियों ने प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PricewaterhouseCoopers (PwC) के पास अपना एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जमा कराया है। PwC को एचएलएल के रणनीतिक विनिवेश पर सलाह देने और प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार द्वारा ट्रांजेक्शन एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया गया है। News18.com ने HLL को खरीदने में उनकी भागीदारी पर आधिकारिक पुष्टि के लिए Adani Group, Piramal Group और Akums India से संपर्क किया था। Piramal Group और Akums India ने इस खबर के प्रकाशित होने तक मेल और मेसेजेस का जवाब नहीं दिया था। वहीं Adani Group के प्रवक्ता ने कहा, “कंपनी की व्यापार विकास रणनीति है। इसके लिए हम विभिन्न व्यवहार्य विकल्पों का मूल्यांकन करते रहते हैं। हालांकि कंपनी बाजार में चल रही अटकलों पर टिप्पणी नहीं करती है।" भारत के 95% सामानों को करमुक्त बाजार उपलब्ध करायेगा ऑस्ट्रेलिया, दोनों देशों में हुआ आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता गौरतलब है कि पिरामल हेल्थकेयर आईपिल (iPill) जैसे लोकप्रिय दवा ब्रांडों का विक्रेता है। अकम्स इंडिया की भारत के फार्मास्युटिकल बाजार में महत्वपूर्ण मौजूदगी है। वहीं एचएलएल को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप का दौड़ में शामिल होना इसके स्वास्थ्य सेवा उद्योग (healthcare industry) में उतरने का संकेत दे रहा है। हाल ही में टाटा समूह (Tata Group) भी ऑनलाइन फार्मेसी चैन, 1MG को खरीदकर इस सेगमेंट उतरा है। 1 मार्च 1966 को HLL को Hindustan Latex Limited के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) के अंतर्गत गठित किया गया था। इसके बाद 2009 में इसका नाम बदलकर HLL Lifecare Limited कर दिया गया था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/j810IQ4
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment