Tuesday, April 12, 2022

Adani Power और Tata Power के शेयरों का दमदार प्रदर्शन, मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ से हो सकती है ज्यादा

भारत की दो बड़ी बिजली उत्पादक कंपनियां अडानी पावर (Adani Power) और टाटा पावर (Tata Power) का मार्केट कैपिटलाइजेशन (market capitalization) जल्द ही एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है। इत्तिफाक की बात है कि अडानी और टाटा ग्रुप की दोनों कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11 अप्रैल को 90,000 करोड़ रुपये के आसपास बना हुआ है। एक साल में दोगुना किया निवेशकों का पैसा पिछले एक साल के दौरान दोनों ही कंपनियों के शेयरों में अच्छी मजबूती दर्ज की गई है। इस अवधि में इन दोनों शेयरों में इनवेस्टर्स का पैसा लगभग दोगुना हो चुका है। 2022 में अडानी पावर के शेयर में 126 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है, वहीं टाटा पावर इस दौरान 27 फीसदी चढ़ा है। Tata Motors है एडलवाइज और जेफरीज को भी पसंद, जानिए कितनी हो सकती है कमाई शेयरों में लगातार जारी रैली के चलते कभी भी इनकी मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मिला सपोर्ट हाल के दौर में, अडानी पावर के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आने से उसके शेयर को अच्छी मजबूती मिली। कोर्ट ने राजस्थान की कुछ सरकारी वितरण कंपनियों से अडानी पावर को 30.48 अरब डॉलर का भुगतान करने के लिए कहा था। इसके अलावा, ऐसी उम्मीद है कि इस साल लॉकडाउन में नरमी के कारण बिजली की खपत बढ़ने से कंपनी के नतीजे अच्छे रहेंगे। राकेश झुनझुनवाला ने इस दिग्गज ऑटो कंपनी में बेची हिस्सेदारी, शेयरों में आई गिरावट टाटा पावर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सेगमेंट पर लगा रही दांव वहीं टाटा पावर (Tata Power) ने बीते एक साल के दौरान अच्छी मजबूती दर्ज की है। कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्पेस में पांव पसारने से निवेशकों की शेयर में खासी दिलचस्पी बढ़ी है। कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सेगमेंट में की जा रही कोशिशों ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कंपनी टाटा मोटर्स के ईवी कस्टमर्स को सपोर्ट देने के लिए सभी शहरों में होम चार्जिंग इंस्टालेशन विकसित कर रही है। खबरों के मुताबिक, हाल में सऊदी अरब का पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) टाटा पावर की ग्रीन एनर्जी, पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/z0N5vWs
via

No comments:

Post a Comment